67th BPSC PT Will Be Taken In September

अब इस दिन होगी 67वीं बीपीएससी परीक्षा, देखिए बाकी परीक्षाओं की संभावित तिथि

बिहार लोक सेवा आयोग 67 वीं कंबाइंड पीटी परीक्षा सितंबर में संभावित है। दरअसल, बीपीएससी ने 2022 के परीक्षा कैलेंडर में 67 वीं पीटी परीक्षा अगस्त के अंतिम सप्ताह में लेने की बात कही थी, लेकिन अब तक ठीक से तैयारी नहीं होने पर इस माह परीक्षा नहीं ली जा सकेगी। संभावना है कि सितंबर में दुर्गा पूजा से पहले यह परीक्षा ले ली जाए।

आपको बता दें कि 8 मई को बीपीएससी 67 वीं पीटी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया था और इसके बाद सभी सेंटरों की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इस मामले में ईओयू की टीम जांच कर रही है और कई लोगों की गिरफ्तारियां भी हो चुकी है।

अगले सप्ताह बैठकर कर तिथि तय की जाएगी

67 में पीटी परीक्षा को लेकर अगले सप्ताह एक जरूरी बैठक बीपीएससी करेगा। उस बैठक में पीटी परीक्षी की तिथि तय हो जाएगी। 67 वीं पीटी परीक्षा में रिकॉर्ड रुप से 6 लाख दो हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

Bihar Public Service Commission 67th Combined PT Exam Likely in September
बिहार लोक सेवा आयोग 67 वीं कंबाइंड पीटी परीक्षा सितंबर में संभावित है

इसलिए इस परीक्षा में सेंटर निर्धारित करने में पहले भी काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा था। कई बार तिथि भी बढ़ानी पढ़ी थी। लेकिन प्रश्न पत्र लीक होने के बाद परीक्षा स्थगित कर दी गई थी।

बीपीएससी की ओर से होने वाली परीक्षाओं की संभावित तिथि

– सहायक अभियंता असैनिक लिखित परीक्षा सितंबर अंत से अक्टूबर तक ली जाएगी।

– सहायक अभियंता असैनिक लिखित (वस्तुनिष्ठ) सितंबर -अक्टूबर तक ली जाएगी।

– सहायक अभियंता यांत्रिक लिखित ( वस्तुनिष्ठ) परीक्षा सितंबर अक्टूबर तक ली जाएगी।

– बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मुख्य लिखित परीक्षा अक्टूबर में ली जाएगी।

– सहायक अंकेक्षण अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा अगस्त में ली जाएगी।

– सहायक नगर योजना पर्यवेक्षक लिखित परीक्षा सितंबर-अक्टूबर तक ली जाएगी।

– राजकीय पॉलिटेक्निक व महिला पॉलिटेक्निक में व्याख्याता लिखित प्रतियोगिता परीक्षा अगस्त- नवंबर तक ली जाएगी।

– राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक लिखित परीक्षा अक्टूबर-नवंबर तक ली जाएगी।

– परियोजना प्रबंधन मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा सितंबर में ली जाएगी।

– अंकेक्षक की परीक्षा सितंबर में ली जाएगी।

– सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी लिखित प्रतियोगिता परीक्षा नवंबर में ली जाएगी।

bpsc classes
प्रमोटेड कंटेंट

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *