Aadhaar related documents will have to be updated every 10 years

बिहार: हर 10 साल में आधार से जुड़े दस्तावेज कराने होंगे अपडेट, जानिए जरुरी बातें

अब हर 10 साल में एक बार आधार कार्ड को अपडेट कराना अनिवार्य हो गया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा जारी गजट पत्र में प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार, आधार धारक आधार के नामांकन की तारीख से हर 10 साल पूरे हो जाने पर कम-से-कम एक बार पहचान और निवास प्रमाणपत्र वाले दस्तावेजों का अपडेट कराना अनिवार्य हो गया है।

‘माई आधार’ पोर्टल और ‘माई आधार’ एप के माध्यम से आधार ऑनलाइन अपडेट कर सकता है। आधार संख्या जारी करने वाले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने इसके लिए पोर्टल और एप में नयी विशेषता ‘डॉक्यूमेंट्स अपडेट’ जोड़ी है।

जरुरी बातें जाने

आधार धारक अपने पहचान प्रमाणपत्र और निवास प्रमाणपत्र को अपडेट कर संबंधित जानकारी को नयी सुविधा के जरिये ‘माई आधार’ पोर्टल और ‘माई आधार’ एप पर फिर से सत्यापित कर सकते हैं।

संबंधित व्यक्ति इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए किसी भी आधार नामांकन केंद्र पर भी जा सकते हैं। अधिसूचना में कहा गया है कि आधार अपडेट होने से केंद्रीय पहचान डेटा भंडार में संबंधित जानकारी की निरंतर आधार पर सटीकता सुनिश्चित होगी।

यूआइडीएआइ ने लोगों से किया था निवेदन 

जानकरी दे दे कि यूआइडीएआइ ने पिछले महीने लोगों से निवेदन किया था कि अगर उन्हें आधार संख्या लिए 10 साल से अधिक हो गये हैं और उन्होंने संबंधित जानकारी का दोबारा अपडेट नहीं करवाया है, वे पहचान और निवास प्रमाण दस्तावेजों को अपडेट कराएं, लेकिन इसे उस समय अनिवार्य नहीं किया गया था।

Will help in cracking down on large-scale fraudulent basis
बड़े पैमाने पर फर्जी तरीके से जारी आधार पर नकेल कसने में मिलेगी मदद

होगा क्या लाभ

इस नियम के लागू हो जाने के बाद बड़े पैमाने पर फर्जी तरीके से जारी आधार पर नकेल कसने में मदद मिलेगी। और साथ ही आधार धारक का डेटा अपडेट रहेगा, जिनसे उनके लिए अन्य योजनाओं का लाभ लेना भी आसान होगा।

वर्त्तमान समय में राज्य सरकारों की 650 और केंद्र सरकार की 315 योजनाओं में आधार का उपयोग किया जा रहा है। पिछले 12 सालों में कई लोगों का आवासीय पता बदला है और सरकारी योजनाओं का लाभ ऐसे लोगों को मिल रही है, इसलिए आधार कार्ड को अपडेट करने की जरूरत है।

क्या होगा चार्ज

डेमोग्राफिक अपडेट के लिए 50 रुपये और बायोमीट्रिक के साथ डेमोग्राफिक अपडेट कराने पर 100 रुपये लगेंगे।

जरूरी होंगे ये दस्तावेज

पहचान प्रमाणपत्र (नाम व फोटो युक्त), निवास प्रमाणपत्र (नाम व पता युक्त)।

आधार 2012 से पहले का है, तो कराएं अपडेट

  • आधार सेल्फ सर्विस पोर्टल पर जाकर ‘अपडेट यॉर एड्रेस ऑनलाइन’ पर क्लिक करें।
  • अगर आपके पास वैलिड एड्रेस प्रूफ है, तो ‘प्रोसीड टू अपडेट एड्रेस’ टैब पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा, वहां अपना आधार नंबर डालें और ‘सेंड ओटीपी’ पर क्लिक करें।
  • आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा, उसे डालें।
  • प्रूफ ऑफ एड्रेस में दिया गया अपना एड्रेस डालें और प्रिव्यू बटन पर क्लिक करें।
  • एड्रेस प्रूफ की स्कैन की गयी कॉपी अपलोड करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
new batch for bpsc by perfection ias
प्रमोटेड कंटेंट

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *