Anukul Roy Of Bihar Got His Fame From Under 19 Cricket World Cup

बिहार के लाल अनुकूल ने दुनिया में रौशन किया नाम, अंडर-19 वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा विकेट

अनुकूल राय बिहार के समस्तीपुर के रहनेवाले हैं। अनुकूल राय एक भारतीय खिलाड़ी है जो कि झारखंड और कोलकाता नाईट राईडर के लिए खेलते हैं। इनका 2018 के under -19 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट विश्व कप की टीम के लिए चयन किया गया था।

अनुकूल राय under-19 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने। वह अपने खेल को लेकर काफी सिरियस रहते हैं।

Anukul Rai is a resident of Samastipur, Bihar.
अनुकूल राय बिहार के समस्तीपुर के रहनेवाले हैं

अनुकूल का जन्म और माता पिता

अनुकूल का पुरा नाम अनुकूल सुधाकर राय है। उनके पिता का नाम सुधाकर राय है। जो पूर्व क्रिकेटर और अधिवक्ता है। जबकि अनुकूल की मां हाउस वाइफ हैं। इनका जन्म 30 नवंबर 1998 को झारखंड के सराइकेला खारसवान जिला में हुआ था। पर इनका घर बिहार के समस्तीपुर के रोसरा में है। अनुकूल को उनके घर में छन्नु नाम से भी बुलाते हैं।

Friendly birth and parents
अनुकूल का जन्म और माता पिता

अनुकूल की पढ़ाई समस्तीपुर से हुई

अनुकूल राय की स्कूल की पढ़ाई समस्तीपुर के डी.ए.वी पब्लिक स्कूल से हुई है। समस्तीपुर के गलियों और पटेल मैदान में क्रिकेट के गुर सिखने वाले अनुकूल मिडिल क्लास फैमिली से हैं।

Anukul Rai Highest wicket-taker in Under-19 International Cricket World Cup
अनुकूल राय under-19 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी

चार भाई बहनों में सबसे छोटा अनुकूल , क्रिकेटर सह कोच ब्रजेश कुमार झा की देखरेख में डिस्ट्रिक्ट लीग में ऑल राउंडर प्रदर्शन के बल पर डिस्ट्रिक्ट टीम में चुने गये थे।

रवीन्द्र जडेजा को गुरू मानते हैं अनुकूल

Anukul considers Ravindra Jadeja as his guru
रवीन्द्र जडेजा को गुरू मानते हैं अनुकूल

अनुकूल राय के पिता सुधाकर राय ने बताया कि अनुकूल रवीन्द्र जडेजा के फैन हैं। उनका कमरा रवीन्द्र जडेजा के फोटो से भरा है और अनुकूल जडेजा की तरह खेलते हैं। अनुकूल 2005 से ही क्रिकेट खेल रहें हैं।

अनुकूल राय की उपलब्धी

अनुकूल एक अल राउडर खिलाड़ी है जब वे बैटिंग करते तो वे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और बाएं हाथ के धीमे गेंदबाज है। इन का विजय हजारे ट्रॉफी में डेव्यू 8 फरवरी 2017 में हुआ जहां उन्होंने 31 मैच में 304 रन बनाया और 19 विकेट भी लिया था।

For the first time in IPL, Anukul was bought by Mumbai Indians in 2017 for 20 lakhs.
आईपीएल में पहली बार अनुकूल को मुंबई इंडियंस ने 2017 में 20 लाख में ख़रीदा था

इस के बाद उन का चयन 1 नवम्बर 2018 में झारखंड में प्रथम श्रेणी रंजी ट्रॉफी के लिए हुआ जिसमें वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने 9 मैंचो में 30 विकेट लिया। आईपीएल में पहली बार अनुकूल को मुंबई इंडियंस ने 2017 में 20 लाख में ख़रीदा था। वहीं 2022 के आईपीएल में के.के. आर ने 20 लाख में राजस्थान के खिलाफ खरीदा।

perfection ias ad
Promotion

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *