petrol diesel price update bihar

बिहार के इन जिलों में सस्ते हुए पेट्रोल डीजल के दाम, जानिए अपने शहर का रेट

सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें (Bihar petrol-diesel) जारी कर दी है। बिहार में पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट दर्ज की गई है। पटना में मंगलवार को पेट्रोल 53 पैसे और डीजल 50 पैसे प्रति लीटर की दर से सस्ता हो गया। यानी राजधानी में आज पेट्रोल की कीमत 107.59 ₹/L रहा। जबकि डीजल 94.36 ₹/L तक बिक रहा है।

पटना, गया, भागलपुर, पूर्णिया, आरा, बेतिया, सीतामढ़ी समेत कई शहरों में पेट्रोल-डीजल सस्ता हो गया है। इन शहरों में मंगलवार को तेल के दाम कम हुए हैं। हालांकि, मुजफ्फरपुर समेत कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में हल्का इजाफा देखने को मिला है।

Petrol and diesel prices fall in Bihar
बिहार में पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट

पेट्रोल में 22 पैसे और डीजल में 21 पैसे प्रति लीटर की कमी

राजधानी पटना में मंगलवार को पेट्रोल 53 पैसे और डीजल 50 पैसे प्रति लीटर की दर से सस्ता हो गया। भागलपुर में पेट्रोल के दाम 49 पैसे और डीजल के 45 पैसे प्रति लीटर तक घट गए। गया में पेट्रोल की कीमत में 22 पैसे और डीजल में 21 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है।

22 paise per liter reduction in petrol and 21 paise per liter in diesel
पेट्रोल में 22 पैसे और डीजल में 21 पैसे प्रति लीटर की कमी

पूर्णिया में पेट्रोल 6 पैसे और डीजल 5 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। इसके अलावा अरवल, आरा, बक्सर, मोतिहारी, गया, जहानाबाद, खगड़िया, किशनगंज, मधुबनी, बिहारशरीफ, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, और बेतिया में भी पेट्रोल-डीजल के भाव में गिरावट आई है। वहीं, जमुई, शेखपुरा और शिवहर में मंगलवार को तेल की कीमतें स्थिर हैं।

यहाँ पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल

हालांकि मुजफ्फरपुर में मंगलवार को तेल की कीमतों में हल्का इजाफा देखने को मिला। यहां पेट्रोल और डीजल 5 पैसे प्रति लीटर की दर से महंगे हो गए। इसके अलावा गोपालगंज, लखीसराय, मधेपुरा, मुंगेर, नवादा, सहरसा, छपरा, सीवान और सुपौल में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल आया है।

SMS से कैसे जानें पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट

How to know the latest rates of petrol and diesel through SMS
SMS से कैसे जानें पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट

आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

बिहार के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

Petrol and diesel prices in different cities of Bihar
बिहार के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर – पेट्रोल रु.प्रति लीटर – डीजल रु. प्रति लीटर

अररिया – 109.66 – 96.2

अरवल – 107.81 – 94.57

औरंगाबाद – 109.03 – 95.71

बांका – 108.68 – 95.36

बेगूसराय – 107.10 – 93.89

भागलपुर – 107.82 – 94.56

भोजपुर – 107.89 – 94.65

बक्सर – 108.57 – 94.28

दरभंगा – 108.02 – 94.75

पू. चंपारण – 109.00 – 95.68

गया – 108.22 – 94.95

गोपालगंज – 109.01 – 95.69

जहानाबाद – 107.80 – 94.56

जमुई – 108.96 – 95.65

कैमूर – 109.19 – 95.86

कटिहार – 109.25 – 95.89

खगड़िया – 107.41 – 94.18

किशनगंज – 109.47 – 96.10

लखीसराय – 108.88 – 95.57

मधेपुरा – 108.35 – 95.05

मधुबनी – 108.45 – 95.15

मुंगेर – 109.15 – 95.80

मुजफ्फरपुर – 108.02 – 94.74

नालंदा – 107.85 – 94.61

नवादा – 108.39 – 95.11

पटना – 107.59 – 94.36

पूर्णिया – 108.72 – 95.40

रोहतास – 108.39 – 95.11

सहरसा – 108.15 – 94.87

समस्तीपुर – 107.42 – 94.10

सारण – 107.33 – 94.65

सीवान – 108.91 – 95.60

शेखपुरा – 108.56 – 95.27

शिवहर – 108.56 – 95.25

सीतामढ़ी – 108.38 – 95.08

सुपौल – 108.80 – 95.47

वैशाली – 107.54 – 94.32

प. चंपारण – 109.17 – 95.84

इन स्टेप्स को करें फॉलो

आपको बता दें कि, देश कि तीन ऑयल मार्केटिंग कंपनी एचपीसीएल, बीपीसीएल और आईओसी प्रतिदिन सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत रिवाइज करती हैं। नई दरों की जानकारी आप इन तेल कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर आसानी से प्राप्त कर सकतें है। इसके अलावा आप अपने मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिए भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों को चेक कर सकते हैं।

perfection ias upsc batch
प्रमोटेड कंटेंट

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *