bssc cgl exam date out

BSSC CGL की परीक्षा तिथि जारी, तीन किताबों के साथ दे सकेंगे एग्जाम

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) के द्वारा तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CGL) की तिथियों की घोषणा अपने ऑफिसियल साइट के माध्यम से कर दी  है। बता दें कि BSSC CGL प्रीलिम्स परीक्षा 26 और 27 नवंबर 2022 को आयोजित की जाएगी।

BSSC CGL की परीक्षा तिथि जारी

इस भर्ती केतहत इस बार कुल 2187 रिक्त पदों को भरने की योजना है। इसमें 885 पद अनारक्षित, 201 पद ईडब्ल्यूएस, 283 पद बीसी, 439 पद ईबीसी, 69 पद महिला, 335 पद एससी और 5 पद एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया अप्रैल में शुरू हुई थी।

bssc cgl exam date released
बीएसएससी सीजीएल परीक्षा तिथि जारी

तीन किताबों के साथ दे सकेंगे एग्जाम

जानकारी के लिए बता दें कि पीटी की परीक्षा में अभ्यर्थी सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान और गणित विषय के एक-एक टैक्स्टबुक ले जा सकेंगे। यह परीक्षा 150 अंकों की होगी। इसके लिए उम्मीदवारों को कुल 2 घंटे 15 मिनट का समय दिया जाएगा।

सामान्य वर्ग को इस परीक्षा को पास करने के लिए न्यूनतम मार्क्स 40 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.50 प्रतिशत, ईबीसी के लिए 34 प्रतिशत, एससी-एसटी के लिए 32 प्रतिशत, महिला के लिए 32 प्रतिशत, दिव्यांग के लिए 32 प्रतिशत रखा गया है।

रिजल्ट जनवरी 2023 के आखिर में हो सकता है जारी

जरूरी बात यह है की इस परीक्षा का रिजल्ट जनवरी 2023 के आखिर में जारी किया जा सकता है। प्रीलिम्स में सफल कैंडिडेट फरवरी 2023 से मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक बेबसाइट पर विजिट करते रहे।

BSSC CGL पद और वैकेंसी

  • सचिवालय सहायक- 1360
  • योजना सहायक – 125
  • मलेरिया निरीक्षक – 74 व 19
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड सी – 2 व 1
  • कार्यालय निबंधक में अंकेक्षक – 256 व 34
  • अंकेक्षण निदेशालय में अंकेक्षक – 370 व 117
new upsc batch by perfection ias
प्रमोटेड कंटेंट

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *