Company is going to shut down graduate chaiwali in Bihar

बिहार में कंपनी बंद करने जा रही है ग्रेजुएट चायवाली, कहा ‘हम अपनी औकात भूल गए थे’

‘ग्रेजुएट चायवाली’ नाम से सुर्खियां बटोरने वाली प्रियंका गुप्ता का रोते हुए वीडियो वायरल हो रहा। जिसमें उन्होने पटना नगर निगम और बिहार के सिस्टम को जमकर कोसा है। सिसक-सिसक कर रोते हुए प्रियंका गुप्ता ने अपने दर्द को बयां किया है

प्रियंका ने कहा कि ‘आप सब तो मुझे जानते ही होंगे ग्रेजुएट चायवाली, सो कॉल्ड ग्रेजुएट चायवाली, हम अपनी औकात भूल गए थे।’ मेरी औकात बस किचन तक है, चूल्हा चौका करना, शादी करके अपने घर जाना। बिजनेस करना तो मेरा अधिकार में है ही नहीं।’ 

प्रियंका का रोते हुए वीडियो

फिर प्रियंका ने कहा कि मुझे तो लगा था, कि हम बिहार में कुछ अलग कर रहे थे, इसलिए ना आप सब सपोर्ट कर रहे थे। लेकिन हम अपनी औकात भूल गए थे। ये बिहार है, यहां लड़कियों की औकात बस इतनी होती है कि वो किचन तक सीमित रहती हैं। होना भी चाहिए। लड़कियों को आगे बढ़ने का कोई हक नहीं होता है।

प्रियंका यही नहीं रुकी, उन्होने कहा कि ‘यहां पटना में बहुत सारा गैर-कानूनी तरीके से होता है। अवैध तरीके से शराब बेचा जाता है लेकिन वहां सिस्टम एक्टिव नहीं होती है। लेकिन कोई लड़की अपना बिजनेस कर रही है तो उसको बार-बार परेशान किया जाता है।

कंपनी बंद करने जा रही प्रियंका

‘ग्रेजुएट चायवाली’ के नाम चर्चित प्रियंका ने कहा, ‘जब मुझे लगा कि कमिश्नर सर से परमिशन मिला है कि वहां कुछ दिन के लिए हम अपनी कार्ट लगा सकते हैं। बिना जानकारी दिए फिर वहां से बार-बार हमारा कार्ट कैसे उठा लिया जाता है।

Priyanka going to close the company
कंपनी बंद करने जा रही प्रियंका

जिन-जिन लोगों से फ्रेंचाइजी ली थी हम उनके पैसे लौटाने जा रहे। कंपनी बंद करने जा रहे, अब हम वापस घर जा रहे।’ बुरी तरह से रोते हुए प्रियंका ने कहा कि ‘थैंक्यू नगर निगम, थैंक्यू बिहार के सिस्टम। लोगों ने मुझे औकात दिखा दी कि लड़की हो, घर में रहो। बाहर निकल कर कुछ करने की जरुरत नहीं है, क्योंकि ये बिहार है।’

नगर निगम ने पहले भी हटाया था ठेला

पटना की ग्रेजुएट चाय वाली प्रियंका गुप्ता के स्टॉल को नगर निगम ने पहले भी हटाया था, जिसके बाद प्रियंका गुप्ता ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की और मदद की गुहार लगाई। लालू से मिलने के बाद निगम के अधिकारियों ने प्रियंका को उनका ठेला वापस कर दिया था।

new batch for hindi medium
प्रमोटेड कंटेंट

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *