delhi to bihar trains full four months before chhath diwali

दिवाली छठ के चार महीने पहले ही बिहार आने वाली ट्रेनें फुल, संपर्क क्रांति में वेटिंग लिस्ट 300 पार

दिवाली और छठ से पहले दिल्ली समेत देश के विभिन्न शहरों से बिहार आने वाली ट्रेनों में सीट की मारामारी रहती है। मगर अभी बिहार आने वाली अधिकतर ट्रेनें चार महीने पहले ही फुल हो गई हैं। आलम यह है कि अधिकतर ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 400-500 तक पहुंच गई है और कुछ ट्रेनों में बुकिंग तक बंद हो गई है।

Most of the trains coming to Bihar are full four months ago.
बिहार आने वाली अधिकतर ट्रेनें चार महीने पहले ही फुल

रेलवे बोर्ड के अधिकारी के मुताबिक यात्री ट्रेन चलने की तारीख से 120 दिन पहले बुकिंग करा सकते हैं। इस साल दिवाली का त्योहार अक्टूबर महीने में है, मगर स्लीपर और एसी-3 टियर क्लास में सभी बर्थ बुक हो चुके हैं। इससे दिवाली और छठ के त्योहार पर लोगों को घर आने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

Waiting list has reached 400-500 in most of the trains
अधिकतर ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 400-500 तक पहुंच गई है

संपर्क क्रांति में वेटिंग लिस्ट 300 के पार

दिल्ली से चलने वाली बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन में मंगलवार को टिकट बुकिंग बंद कर दी गई। इससे गाड़ी के स्लीपर क्लास में वेटिंग लिस्ट 300 के पार कर गई है। नई दिल्ली-जयनगर के बीच चलने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में वेटिंग लिस्ट 487, वैशाली एक्सप्रेस में वेटिंग 404 है।

Waiting list crosses 300 in Sampark Kranti
संपर्क क्रांति में वेटिंग 300 के पार

यात्रियों को अब स्पेशल ट्रेनों पर भरोसा

यात्रियों के पास अभी तत्काल कोटा के तहत टिकट बुक कराने का विल्कप रहेगा, मगर उसमें भी सीट के पीछे हजारों यात्री जद्दोजहद करते दिखेंगे। हालांकि रेलवे त्योहारों से पहले कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इससे यात्रियों को दूसरी ट्रेनों में टिकट बुकिंग की सुविधा मिल सकेगी।

Passengers now trust on special trains
यात्रियों को अब स्पेशल ट्रेनों पर भरोसा
perfection ias ad
Promotion

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *