Ghanshyam honored with Multi Talented Award

बिहार के लाल घनश्याम मल्टी टैलेंटेड अवार्ड से सम्मानित, बेस्ट अचीवर्स अवार्ड 2021 के भी बने हकदार

प्रतिभा पहचान की मोहताज नहीं होती है। ऐसा ही कुछ साबित कर दिखाया है बिहार के लाल घनश्याम कुमार ने। बिहार के बिहपुर-जमालपुर पंचायत के वार्ड नंबर आठ निवासी हरिलाल साह व चुन्नी देवी के पुत्र घनश्याम को इंडियाज गॉट टैलेंट फ्री स्केप परफार्मर द्वारा आयोजित उत्कृष्ट लेखनी, निबंध व भाषण लेखन प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। घनश्याम को उनके द्वारा लिखी गई पुस्तक स्ट्रगल इन लाइफ के लिए मैजिक बुक आफ रिकार्ड ने मल्टी टैलेंटेड अवार्ड व बेस्ट अचीवर्स अवार्ड 2021 से नवाजा है। घनश्याम की यह किताब अमेजन पर उपलब्ध है।

घनश्याम के शिक्षक मृत्युंजय कुमार मिश्रा, ब्रजेश कुमार व पंकज कुमार ने बताया कि इंटर करने के बाद घनश्याम अभी टीचर ट्रेङ्क्षनग कालेज, नगरपाड़ा में अध्ययनरत है। वह बचपन से ही मेधावी है। उन्होंने बीते वर्ष भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित आनलाईन क्विज व निबंध प्रतियोगिता में टाप किया था।

Ghanshyam Kumar Magic Book of Records
Ghanshyam Kumar Magic Book of Records

उनके साथ साथ झारखण्ड की रहने वाली सिमरन शर्मा को डांसिंग, पेंटिंग और क्रिएटिव राइटिंग, एलोक्यूशन, डिबेट, डिक्लेमेशन, डांस, पेंटिंग, डिजाइनिंग, क्रिएटिव राइटिंग, स्पेल बी के क्षेत्र में “मल्टी टैलेंटेड गर्ल अवार्ड” की उपाधि के रूप में “बेस्ट अचीवर्स अवार्ड-2021” से सम्मानित किया गया है।

Simran Sharma Jharkhand Magic Book of Record
Simran Sharma Jharkhand Magic Book of Record

बीते वर्ष ही राज्य के शिक्षकों द्वारा चलाए गए क्विज में भी वह टॉपर रहे। वह बाल बैडमिंटन का एक अच्छा व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी है। नवगछिया बाल बैडमिंटन संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमार व अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार ने बताया कि इससे पूर्व जयफिट इंडिया द्वारा नेशनल आनलाइन दो किमी दौड़ स्पर्धा में वह श्रेष्ठ फिनिशर रहे।

मैजिक बुक आफ रिकार्ड के द्वारा घनश्याम को मल्टी टैलेंटेड अवार्ड व बेस्ट अचीवर्स अवार्ड 2021 मिलने के बाद घनश्याम और उनके टीचर बहुत खुश हैं। आस पड़ोस के लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *