Indian Team for Australia Series: कोहली व रोहित को आराम, अश्विन की एंट्री, वर्ल्ड कप में बदलाव संभव

Australia Series team squad
Australia Series team squad

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 22 सितम्बर से शुरू हो रही है। पहला मुकाबला 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा। दूसरा वनडे मैच 24 सितंबर को इंदौर में होना है। जानिए भारतीय स्क्वाड क्या है।

इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। बताते चले कि वर्ल्ड कप से पहले टीम की यह आखिरी सीरीज है। वर्ल्ड कप के मद्देनजर इस सीरीज में कई एक्सपेरिमेंट किए जाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया से टक्कर लेने के लिए टीम का ऐलान

एशिया कप 2023 खिताब जीतने के बाद अब भारतीय टीम अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया से टक्कर लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है जिसके तुरंत बाद भारत में ही वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जायेगा।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनदे सीरीज के लिए दो तरह से अपनी टीम का ऐलान किया है। बीसीसीआई ने यह तरीका वर्ल्ड कप से पहले एक्सपेरिमेंट के लिए आजमाया है। इस सीरीज से ही वर्ल्ड कप के लिए भारत की परफेक्ट टीम का निर्माण होना है।

वर्ल्ड कप टीम में बदलाव की गुंजाइश

जानकारी के लिए बता दें कि वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान पहले ही हो चूका है लेकिन 28 सितंबर तक इसमें बदलाव की गुंजाइश है। बीसीसीआई वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में सारे एक्सपेरिमेंट कर लेना चाहती है ताकि परफेक्ट टीम का ऐलान किया जा सके।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरुआती 2 मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हुआ है जबकि आखिरी और तीसरे मुकाबले के लिए 17 सदस्यीय टीम घोषित किये गए हैं।

रोहित-विराट को आराम

शुरुआती 2 मैचों में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, स्पिनर कुलदीप यादव और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे।
केएल राहुल इसके लिए कप्तानी करेंगे जबकि जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है। इसके साथ ही ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी हुई है।

आखिरी मुकाबले में कोहली व रोहित होंगे शामिल

तीसरे और आखिरी मुकाबले में रोहित, कोहली, पंड्या और कुलदीप की वापसी होगी। पहले दो मैचों में ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा तो टीम का हिस्सा होंगे लेकिन तीसरे में उन्हें आराम दिया गया है। अश्विन और सुंदर तीनों मैच खेलते दिखेंगे।

वहीँ बताते चले कि अश्विन या सुंदर को चोटिल अक्षर पटेल की जगह वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह मिल सकती है। दरअसल अक्षर को एशिया कप के दौरान चोट लगी थी।

पहले 2 मैचों के लिए टीम

  • केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर)
  • रवींद्र जडेजा (उपकप्तान)
  • ऋतुराज गायकवाड़
  • शुभमन गिल
  • श्रेयस अय्यर
  • सूर्यकुमार यादव
  • तिलक वर्मा
  • ईशान किशन (विकेटकीपर)
  • शार्दुल ठाकुर
  • वॉशिंगटन सुंदर
  • रविचंद्रन अश्विन
  • जसप्रीत बुमराह
  • मोहम्मद और प्रसिद्ध कृष्णा

तीसरे मैच के लिए टीम

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • हार्दिक पंड्या (उपकप्तान)
  • विराट कोहली
  • शुभमन गिल
  • श्रेयस अय्यर
  • सूर्यकुमार यादव
  • केएल राहुल (विकेटकीपर)
  • ईशान किशन (विकेटकीपर)
  • रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर
  • अक्षर पटेल (चोट से ठीक होने पर)
  • वॉशिंगटन सुंदर
  • कुलदीप यादव
  • रविचंद्रन जसप्रीत बुमराह
  • मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल

  • पहला वनडे- 22 सितंबर – मोहाली
  • दूसरा वनडे- 24 सितंबर – इंदौर
  • तीसरा वनडे- 27 सितंबर – राजकोट
ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp (News Special) Join Now
Telegram (News Special) Join Now
Share This Article
Exit mobile version