Many trains of Bihar canceled due to derailment

रेल यात्रियों के लिए बड़ी अपडेट: मालगाड़ी डिरेल होने से रद्द हुई बिहार की कई ट्रेनें, देखे लिस्ट

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और गया के बीच कुम्हऊ स्टेशन पर मालगाड़ी के डिरेल होने के चलते इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावे कई ट्रेनों को डायवर्टेड रूट पर चलाया जा रहा है। जानिए खबर।

रेल यात्रियों के लिए बड़ी अपडेट

पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गया ग्रैंड कॉर्ड रेलखंड के कुम्हऊ स्टेशन पर मालगाड़ी के 20 वैगन पटरी से उतर गई जिसके कारण पहले बताई गई कई ट्रेनों के अलावा कुछ और ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। इनमे वे ट्रैन भी शामिल हैं जो बिहार से होकर गुजराती है।

Goods train derail at Kumhau station
कुम्हऊ स्टेशन पर मालगाड़ी डिरेल

मिली जानकारी के अनुसार 5 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक कैंसिल की गयी ट्रेंनों की सूची इस प्रकार है। अगर आप यात्रा करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है।

रद्द की गयी रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट

  • दिनांक 21.09.22 को गया से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03383 (गया-डीडीयू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन )
  • दिनांक 21.09.22 को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13243 (पटना-भभुआ रोड इंटरसिटी ट्रेन)
  • दिनांक 22.09.22 को भभुआ रोड से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13244 (भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी ट्रेन)
  • दिनांक 22.09.22 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12398 (नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन)
  • दिनांक 22.09.22 को वाराणसी से खुलने वाली गाड़ी संख्या (14224 वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस ट्रेन)
Big update for rail passengers
रेल यात्रियों के लिए बड़ी अपडेट

कुछ ट्रेनों के रुट में हुआ बदलाव

5 ट्रेनों को रद्द करने के अलावा 6 ट्रेनों के रुट में भी परिवर्तन कर चलाया जा रहा है। इंडियन रेलवे से प्राप्त सूचना के आधार पर बताया जा रहा है कि इन ट्रेनों को डायवर्टेड रूट पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना-झाझा-आसनसोल के रास्ते चलाया जा रहा है। देखें पूरी लिस्ट-

  • 20.09.2022 को योगनगरी ऋषिकेश से प्रस्थान कर चुकी 13010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा एक्सप्रेस
  • 21.09.2022 को आनंद विहार से प्रस्थान कर चुकी 12816 आनंद विहार-पुरी नंदनकानन एक्सप्रेस
  • 21.09.2022 को आनंद विहार से प्रस्थान कर चुकी 12826 आनंद विहार-रांची एक्सप्रेस
  • 20.09.2022 को जोधपुर से प्रस्थान कर चुकी 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस
  • 21.09.2022 को आनंद विहार से प्रस्थान कर चुकी 12826 आनंद विहार-रांची एक्सप्रेस
  • 21.09.2022 को कोलकाता से प्रस्थान कर चुकी 12319 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस
  • 21.09.2022 को कोलकाता से प्रस्थान कर चुकी 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस

मरम्मत का काम जारी

कुम्हऊ स्टेशन पर बेपटरी हुई मालगाड़ी के डिब्बों को हटाने का काम रेलवे द्वारा किया जा रहा है। अधिकारीयों के मुताबिक ट्रैक खली होने के बाद ट्रैक का निरीक्षण किया जाएगा। जिसके बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-गया रुट पर गाड़ियों की आवाजाही शुरू होगी।

bpsc batch perfection ias
प्रमोटेड कंटेंट

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *