NEET 2022 Bihar Topper Akshat Ranjan

NEET 2022 परीक्षा में बिहार टॉपर बने अक्षत रंजन, बोले-सिर्फ कोचिंग नहीं घर पर भी की रोज 9 से 10 घंटे पढाई

एनटीए ने नीट यूजी का रिजल्ट जारी कर दिया है, जिसमें पटना के आशियाना नगर के रहने वाले अक्षत रंजन ने इस परीक्षा में 700 अंक ला कर बिहार के टॉपर बने हैं। वहीं इनका ऑल इंडिया रैंकिंग 64 है। दैनिक भास्कर ने अक्षत से उनके एक्सक्लूसिव बातचीत की। जिसमें अक्षत ने कहा की मैं रोज 9 से 10 घंटे पढ़ता था, मैंने इसके लिए दो साल मेहनत किया है, जिसका परिणाम मुझे मिला है, मैं काफी खुश हूं।

साथ ही उनके इस परिमाण से उनके माता, पिता काफी खुश दिखे। उनके पिता शशि ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में बताया कि अक्षय की सफलता का सबसे बड़ा कारण इसका डेडिकेशन है।

Akshat Ranjan All India Ranking 64 in NEET 2022 Exam
अक्षत रंजन की NEET 2022 परीक्षा में ऑल इंडिया रैंकिंग 64

जानिए अक्षत के सफलता का मंत्र

सवाल : आप NEET 2022 के बिहार टॉपर है, आपको कैसा लग रहा, क्या आपको ऐसे रिजल्ट की उम्मीद थी?

जवाब – जी हां मैं खुश हूं, मैंने इस परीक्षा के लिए 2 साल मेहनत की है, या उसी का नतीजा है। मुझे पता था कि मेरा रैंक 100 के अंदर आयेगा,और आंसर की देखने के बाद पूरा यकीन हो गया। लेकिन मैं बिहार टॉपर बन जाऊंगा इसकी उम्मीद नहीं थी।

सवाल : आपने पढ़ाई कहां से की है बिहार से या कही बाहर से ?

जवाब – मैने पटना के आकाश इंस्टीट्यूट से पढ़ाई की है।

Akshat Ranjan is a resident of Patna
पटना के रहने वाले है अक्षत रंजन

सवाल : आपको अब आगे भविष्य में क्या करना है ?

जवाब : अभी इसके लिए कुछ विचार नही किया है, मेरा पहला लक्ष्य था नीट निकालना और एमबीबीएस करना, फिर उसके बाद क्या करना है यह अभी नहीं सोचा है, इसपर आगे विचार करूंगा।

सवाल: आपका पढ़ने का टाइम टेबल क्या था ?

जवाब – मैं रोज कोचिंग के भरोसे ही नहीं रहता था। घर पर दिन भर में रोज 9 से 10 घंटे पढ़ाई करता था। एग्जाम के 6 महीने पहले मैंने इस टाइम को और बढ़ा दिया।

सवाल: अगले साल परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को क्या संदेश देंगे?

जवाब – मैं उनको यही बोलना चाहूंगा कि एनसीआरटी पर पूरी फोकस करें और हमेशा ऑनलाइन टेस्ट देते रहें जिससे आपका रिवीजन होते रहेगा।

Akshat got 700 marks out of 720
अक्षत को 720 में 700 नंबर आए हैं

सवाल: सफलता का श्रेय किसे देंगे?

जवाब- मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दूंगा साथ ही आकाश में पढ़ाने वाले सभी टीचर्स को दूंगा उन्होंने मुझे बहुत सपोर्ट किया है।

आपको बता दें कि इस परीक्षा में 700 अंक लाकर बिहार के अंकित कुमार सेकंड टॉपर बने हैं। अंकित को 99.9943 प्रतिशत अंक मिला है। वहीं उनका ऑल इंडिया रैंकिंग 68 है। वहीं 686 अंकों के साथ बिहार के रहने वाले धर्मेंद्र को 90वीं रैंक मिली है।

new upsc batch by perfection ias
प्रमोटेड कंटेंट

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *