pankaj tripathi enjoying litti chokha in the village

बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी गाँव में ले रहे लिट्टी चोखा का मजा, बोले-बिहार आकर मिलता है सुकून

बिहार के गोपालगंज के रहने वाले बालीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने सिने जगत में अपने अभिनय के दम पर मुकाम बना चुके हैं। मायानगरी मुंबई में रहने के बाद भी उनका ठेठ अंदाज और गांव से उनका प्यार कम नहीं होता। पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपने गांव में लिट्टी पका लोगों के साथ उसका आनंद ले रहे हैं।

बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी फिल्म शेरदिल (Film Sherdil) रिलीज होने के बाद अपने माता-पिता व स्वजनों से आशिर्वाद लेने गांव पहुंचे हैं। साथ ही परिजनों के साथ फूल एंज्वॉय कर ठेठ अंदाज में सुकून की जिंदगी जी रहे हैं। लिट्टी और चोखा का आनंद गांव व घर के लोगों के साथ अभिनेता उठा रहे हैं।

Pankaj Tripathi reached the village to seek the blessings of his parents
पंकज त्रिपाठी माता पिता का आशीर्वाद लेने गाँव पहुंचे

‘गांव में आकर मिलता है सुकून’

जिले के बरौली प्रखंड के बेलसंड गांव निवासी पंडित बनारस तिवारी व हेमवती देवी के बेटा व बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी अपने पैतृक गांव पहुंचे हैं। यहां पिछले चार दिनों से वे अपने मां-पिता और बड़े भाई विजेंद्र तिवारी के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। इस दौरान उन्होंने ठेठ अंदाज में ग्रामीणो के साथ खूब इंजॉय किया।

Pankaj Tripathi told that this time he has come to the village after six months.
पंकज त्रिपाठी ने बताया कि इस बार वे छह माह बाद गांव आये हैं

बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने बताया कि इस बार वे छह माह बाद गांव आये हैं, गांव में माता पिता व बड़े भाई का आशीर्वाद लिया। गांव में आनंद से हैं, बोरवेल पर नहा रहे हैं, परिजनों संग लिट्टी बना रहे हैं। भागम-भाग की जिंदगी से निकलकर गांव आये हैं। यहां चैन मिलता है, लगता है जीवन कितना ठहरा हुआ है।

आने वाली फिल्म की दी जानकारी

These days Pankaj Tripathi is enjoying litti with people in his village.
पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपने गांव में लिट्टी पका लोगों के साथ उसका आनंद ले रहे हैं

एक संयोग होता है कि पंकज कोई फ़िल्म रिलीज होने से पहले अपने गांव-माता पिता का आशीर्वाद लेने जरूर आते हैं। इस बार वे शेरदिल रिलीज होने के बाद घर पहुंचे हैं। पंकज त्रिपाठी ने बताया कि उनकी अगली फिल्म फुक्रे 3 ,ओ माई गॉड 2 ,वेव सीरीज मिर्जापुर 3 जल्द आने वाली है। इसकी सफलता के लिए वह अपने माता -पिता का आशीर्वाद लेने के लिए गांव आए हैं।

perfection ias bpsc
प्रमोटेड कंटेंट

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *