Plug And Play Infrastructure Scheme Started For Industry In Bihar

बिहार के 9 जिलों में मशीन लगाकर चालू होगा काम, शुरू हुई प्लग एंड प्ले इंफ्रास्ट्रक्चर योजना

बिहार के नौ जिलों में उद्यमी अब सिर्फ मशीन व उपकरण आदि लगाकर उत्पादन शुरू कर सकते हैं। इसके लिए बिहार के 9 जिलों में 24 लाख स्क्वेयर फुट पर प्लग एंड प्ले इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार हो चुका है। जहां उद्यमी को जगह आवंटित करा कर अपना काम शुरू कर सकते हैं।

बेहतर होगा औद्योगिक उत्पादन

इस तरह बिहार भी अब उन विशेष राज्यों में शुमार हो गया है। जहां औद्योगिक उत्पादन के लिए इस तरह का इन्फ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराया गया है। हालांकि अभी यह सुविधा सीमित जगहों पर ही उपलब्ध है।

Plug and play infrastructure ready on 24 lakh square feet in 9 districts of Bihar
बिहार के 9 जिलों में 24 लाख स्क्वेयर फुट पर प्लग एंड प्ले इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार

प्लग एंड प्ले औद्योगिक शेड की सुविधा पटना, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, पश्चिमी चंपारण, पूर्णिया, वैशाली, भागलपुर, सहरसा और नालंदा में तैयार की गयी है।

छोटे-छोटे उद्यमियों की होगी मदद

‘प्लग एंड शेड’ निर्माण का उद्देश्य उन छोटे-छोटे उद्यमियों की मदद करना है, जो जमीन के अभाव में फैक्ट्री नहीं लगा पा रहे हैं। यहां उन्हें फैक्टरी लगाने के लिए शेड के साथ-साथ बिजली-पानी की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

Plug and Shed construction aims to help small entrepreneurs
‘प्लग एंड शेड’ निर्माण का उद्देश्य छोटे-छोटे उद्यमियों की मदद करना

यहां कपड़ा निर्माण, चमड़े का सामान, पैकेजिंग मैटेरियल, सैनेटरी पैड्स इत्यादि छोटे उद्यम आसानी से लगाये जा सकेंगे। इस शुरुआत होने से अब छोटे उद्यमी भी आसानी से कारोबार कर पाएंगे।

उपकरण लगाकर शुरू कर सकेंगे फैक्ट्री

‘प्लग एंड प्ले’ के तहत प्री-फेब्रीकेटेड शेड का निर्माण किया जाता है। यहां उद्यमी सिर्फ उपकरण लगाकर फैक्ट्री शुरू कर सकेंगे। इन शेड्स के निर्माण में करीब 75 करोड़ से अधिक रुपये खर्च किये गये हैं।

जानकारी के मुताबिक प्लग एंड प्ले इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए छोटे एवं लघु उद्यमियों ने खासी रुचि दिखाई है। हालांकि बीते दिनों की बिहार इन्वेस्टर्स मीट में प्लग एंड प्ले इंडस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर की उद्योग विभाग ने अच्छी खासी ब्रांडिंग की है।

प्लग एंड प्ले की सुविधा इन औद्योगिक क्षेत्रों में

औद्योगिक क्षेत्र- एरिया (लाख स्क्वेयर फीट )

  • सिकंदरपुर – 4.5
  • फतुहा – 1.12
  • पाटलिपुत्र – 0.7
  • बिहटा – 0.5
  • मुजफ्फरपुर – 4.2
  • बेगूसराय – 3
  • कुमारबाग – पश्चिमी चंपारण
  • मरंगा – 2
  • गौरुल – 2.5
  • हाजीपुर – 1.4
  • भागलपुर – 1.2
  • बिहारशरीफ – 0.3
new batches for bpsc
प्रमोटेड कंटेंट

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *