Pradhanmantri Sadak Yojana Of 2172 Km Got Approved From Central Government For Bihar

बिहार में 280 ग्रामीण सड़कों और 84 पुलों को केंद्र से मिली मंजूरी, 1600 करोड़ रुपए होंगे खर्च

बिहार में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 280 सड़कों के निर्माण की मंजूरी केंद्र सरकार ने दी है। इन सड़कों की कूल लंबाई 2172 किलोमीटर होगी। इसके आठ ही 84 नए पुल के निर्माण की भी मंजूरी मिली है। जिसकी कूल लंबाई 3570 किलोमीटर होगी। इसे पूरे निर्माण कार्य में तकरीबन 1600 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

280 rural roads and 84 bridges got approval from the center in Bihar
बिहार में 280 ग्रामीण सड़कों और 84 पुलों को केंद्र से मिली मंजूरी

पहले से 1300 किलोमीटर सड़क निर्माण की मंजूरी

ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज ने बताया की राज्य सरकार की ओर से केंद्र सरकार को 6600 किलोमीटर सड़कों का प्रस्ताव भेजा गया था। इसमें से केंद्र सरकार ने अभी 2172 किलोमीटर सड़कों के निर्माण की मंजूरी दी है। वहीं 1300 किलोमीटर के सड़क निर्माण की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है।

1300 km road construction approval
1300 किलोमीटर सड़क निर्माण की मंजूरी

2172 किलोमीटर सड़क की मिली मंजूरी

मंजूर की गई 2172 किलोमीटर सड़क में से 1000 किलोमीटर की सड़क का निर्माण नई तकनीक से कराने की योजना पर बातचीत चल रही है। इस नए तकनीक से ग्रामीण सड़कों की गुणवत्ता बेहतर हो पाएगी और साथ ही निर्माण कार्य में भी खर्च कम होगा। इसके साथ ही निकट भविष्य में 1500 किलोमीटर सड़कों की मंजूरी मिलने के आसार हैं।

खर्च होगी 1603 करोड़ रुपये की राशि

An amount of Rs 1603 crore will be spent in this construction work.
इस निर्माण कार्य में 1603 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी

मंत्री जयंत राज ने बताया की इस निर्माण कार्य में 1603 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। कूल राशि में से 953 करोड़ केंद्र तो 650 करोड़ राज्य सरकार खर्च करेगी। 280 सड़कों व 84 पुलों के निर्माण कार्य के लिए जल्द ही टेन्डर निकाला जाएगा। प्रयास किया जाएगा की तीन वर्षों के भीतर इस निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाए।

सड़कों की मरम्मत नई नीति के तहत

मंत्री ने बताया की नई नीति के तहत पहले से बन चुकी सड़कों की मरम्मत की जा रही है। सड़कों के रख रखाव एवं बेहतर गुणवत्ता के लिए कार्यपालक अभियंताओं को भी निर्देश दिया जा चुका है। वहीं बाढ़ में के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के मरम्मत का कार्य भी जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा ताकि आम लोगों को परेशानी न हो।

perefection ias ad
Promotion

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *