production of bikes and scooty will start very soon in katihar

बिहार के कटिहार में लगेगा इलेक्ट्रिक स्कूटर की उत्पादन इकाई, युवाओं के लिए रोजगार का अवसर

बिहार के कटिहार जिले के लिए अच्छे दिन आ रहे हैं। कभी उद्योग नगरी की पहचान रखने वाले कटिहार में एक बार फिर देश की बड़ी कंपनी उद्योग सृजन कर रही हैं। आपको बता दे की कटिहार जिले में निवेश प्रोत्साहन योजना के तहत बाइक बनाने वाली कंपनी रोएटो इलेक्ट्रिक कंपनी ने अपना यूनिट लगाने का निर्णय लिया है। जिसके लिए भूमि पूजन भी हो चुका है और बहुत जल्द कंपनी के इस यूनिट से एसेंबल किए गए स्कूटी और मोटर बाइक बिहार के हर जिले के साथ-साथ झारखंड, बंगाल,असम और नेपाल में भी सप्लाई होगा।

ई-बाइक के निर्माण होने से एक ओर जिले में विकास को नया रास्ता मिलेगा, वहीं पढ़े-लिखे शिक्षित नौजवान को रोजगार मिलेगा। जिससे आसपास के जिलों में रोजी-रोटी के लिए दूसरे जगह काम करने वाले लोगों को काफी फायदा होगा। बाईक निर्माता कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप रतलाम और स्थानीय सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने जिले के निजी होटल के कैंपस में रोएटो इलेक्ट्रिक कंपनी की नई इलेक्ट्रिक बाइक को संयुक्त रुप से पेश किया।

Roeto Electric Company decided to set up its unit in Katihar district
रोएटो इलेक्ट्रिक कंपनी ने कटिहार जिले में अपना यूनिट लगाने का निर्णय लिया

इलेक्ट्रिकल बाइक और स्कूटी पूरी तरह पर्यावरण के अनुकूल

सबसे बड़ी बात यह है की कंपनी ने 90 दिनों के अंदर इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटी से जुड़े चार्जिंग स्टेशन के जाल भी बिठा लेने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। बेहद किफायती दरों पर आकर्षक रंग और सुविधाओं से लैस यह इलेक्ट्रिकल बाइक और स्कूटी पूरी तरह पर्यावरण के अनुकूल है।

हरियाणा के बाद दूसरा यूनिट बिहार में

कंपनी के सीईओ संदीप प्रधान बताते हैं कि कंपनी बिहार सरकार के निवेश प्रोत्साहन योजना के तहत जिले के कोढ़ा ब्लाक के अंतर्गत कोलासी में हरियाणा स्टेट के बाद दूसरा यूनिट लगाने का निर्णय लिया है। प्लांट में असेंबलिंग कर इलेक्ट्रिक बाइक का निर्माण किया जाएगा।

Electric bike and scooty completely eco-friendly
इलेक्ट्रिकल बाइक और स्कूटी पूरी तरह पर्यावरण के अनुकूल

एक लाख युवाओं को रोजगार

कुल मिलाकर कंपनी लगभग एक लाख युवाओं को प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से रोजगार भी देगी। निश्चित तौर पर कटिहार के लिए ऐसे बड़े कंपनियों के द्वारा अपने कार्यस्थल के रूप में चयन करना विकास की नई इबारत लिख सकता है। कंपनी के सीईओ ने बताया कि कार्बन फुटप्रिंट को कम करने और नेटजीरो वर्ल्ड को बढ़ाने हेतु कंपनी ने वर्तमान में तीन बाइक के मॉडल को मार्केट में उतारा है।

The company will also provide direct and indirect employment to about one lakh youth.
कंपनी लगभग एक लाख युवाओं को प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से रोजगार भी देगी

मौके पर मौजूद सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी कहते हैं कि राज्य और केंद्र की सरकार अपील कर रही है कि देश को प्रदूषण से मुक्त माहौल के साथ ही पेट्रोल और डीजल से मुक्ति दिलाना है। सांसद ने कहा कि कटिहार विकास के रास्ते पर अग्रसर है और आगामी समय में चारों ओर फोर लेन से जुड़ने वाला है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *