Rakshasa Cafe Patna

पटना में राक्षस कैफ़े की हुई प्रीलॉन्चिंग, जानिए क्या है खासियत

आज पटना में राक्षस कैफे का प्रिलांचिग किया गया, इस अवसर पर कंपनी के प्रबंध निदेशक ए. के. सिन्हा ने प्रेस क्रॉफ्रेंस में मीडिया को बताया कि बिहार का पहला अपने तरह का कैफे है। जिसमें बेहतरीन व्यंजन और मोकटेल, तंदूर, चाइनीज सहित चाय और ब्रेकफास्ट के साथ कई अन्य नये तरह फूड आइटम मिलेंगे, हर आइटम का नाम भी राक्षस से प्रेरित रहेंगा।

हमारे कैफे का टैग लाइन भी है “ईट लाइक राक्षस” जिसका नाम राक्षस रखा गया है। हमारे मूल मोटो है, बेहतरीन फूड और क्वालिटी के साथ को लेकर आ रहे है। इसके साथ अपने तरह फोको मॉडल भी इसमें है, जो युवा जीवन में कुछ क्रियेटिव उद्यम चाहते उनके लिये हम उत्कृठ फेंचाइजी मॉडल इसके तहत लायें।

Rakshas Cafe prelaunched in Patna
कैफे का टैग लाइन भी है “ईट लाइक राक्षस”

 

इसमें आपको अच्छा रिटर्न बहुत ही कम लागत में मिलने जा रहा है। कंपनी का पहला आउटलेट 13 दिंसबर को पटना के बोरिंग रोड इलाके में ऑपन होने जा रहा है।

आपको बता दें कि रा कैफे डिस्काउंटो कंपनी के अंतर्गत आता है। जिसकी स्थापना 2016 में ए. के. सिन्हा द्वारा किया है। उसमें समय टूरिज्म सेक्टर कंपनी ने अच्छा काम किया। इसके बाद 2016 में आई.टी सेक्टर में कई कंपनी को आई. टी . सपोर्ट दिया।

Rakshasa Cafe prelaunched in Patna
पटना में राक्षस कैफे का प्रिलांचिग

वही दुसरी ओर 2021 बिहार के पहली लारजेस्ट कंपनी बनी जिसका एफएमसीजी का आउटलेट 70 से अधिक शहरों स्थापित हुआ। इसी क्रम में बिहार का पहला फोको मॉडल टेक अवे कैफे की शुरूआत होने जा रही है।

new batch for hindi medium
प्रमोटेड कंटेंट

Similar Posts

2 Comments

  1. They are fake and scam. I have done all stuff related to Rakshas café such as logo design, Rakshas character, Cafe interior design and etc. They have hold my money and I have copyrights reserved. I’m going to take legal action in the consumer court. If I didn’t get remaining payment by 5th January then I have to take legal action.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *