बिहार की बेटी सीमा ने जीता सिल्वर और ब्रॉन्ज मैडल, देश का नाम किया रौशन
बिहार के जमुई (Jamui) जिले की बेटी सीमा कुमारी ने नीदरलैंड में चल रहे वर्ल्ड पुलिस शूटिंग चैंपियनशिप (World Police Shooting Championship) में दो मेडल जीत कर देश और राज्य का नाम रौशन किया है। यहां आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में सीमा ने शूटिंग प्रोन इवेंट के 50 मीटर राइफल कैटेगरी में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है।
आइटीबीपी (ITBP) में अधिकारी के रूप में हरियाणा के पंचकूला में पोस्टेड सीमा कुमारी की इस सफलता पर लोग उन्हें बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं। जमुई के जिलाधिकारी (डीएम) अवनीश कुमार सिंह ने भी सीमा को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

सीमा ने दो मेडल जीतकर लहराया सफलता का परचम
जमुई के बरहट प्रखंड के डाढा गांव की रहने वाली सीमा कुमारी की शादी खैरा इलाके के लालपुर गांव के निवासी हरिओम कुमार से हुई है। हरिओम दिल्ली से सटे नोएडा में बिजनेस करते हैं जबकि सीमा पंचकूला में आइटीबीपी अधिकारी के रूप में पोस्टेड हैं।

आपको बता दें कि बीते 22 जुलाई से नीदरलैंड के रोटरडैम में वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स का आयोजन हो रहा है, जिसमें दुनिया भर के पुलिस, अग्निशमन, सीमा शुल्क जैसे विभाग में काम करने वाले लगभग 10 हजार लोग 60 से अधिक खेलों में शामिल हो रहे हैं।

यह आयोजन नीदरलैंड के 40 से अधिक जगह पर हो रहा है, इसी प्रतियोगिता में 50 मीटर राइफल शूटिंग प्रोन इवेंट में सीमा ने दो मेडल जीतकर सफलता का परचम लहराया है।
अब तक 26 मेडल पर लगा चुकी निशाना
सीमा वर्ष 2017 में से शूटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा ले रही हैं। ऑल इंडिया पुलिस मीट में गोल्ड मेडल, पुलिस नेशनल गेम में सिल्वर मेडल के अलावा अब तक लगभग 26 मेडल पर वो निशाना लगा चुकी हैं।
