Students doing 10th-12th from NIOS get ready

NIOS से 10वीं-12वीं करने वाले स्टूडेंट हो जाओ तैयार, जाने कब से भरा जायेगा फॉर्म, जाने पूरी जानकारी

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग में एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एनआइओएस ने अक्टूबर-नवंबर 2023 परीक्षा के लिए तिथि जारी कर दी है। शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए मैट्रिक और इंटर कोर्स स्ट्रीम-1 के आवेदन फॉर्म 15 मार्च 2023 तक भरा जाएगा।

एनआइओएस एडमिशन फॉर्म nios.ac.in वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। एनआइओएस में लेट फीस के साथ 15 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करने का मौका होगा। अभ्यर्थियों को 700 रुपये लेट फीस भरनी होगी।

15 मार्च 2023 तक कर सकते हैं आवेदन

स्टूडेंट्स 31 जनवरी तक बिना लेट फाइन के आवेदन कर सकते हैं। वहीं, एक फरवरी से 15 फरवरी तक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को लेट फीस के रूप में 200 का भुगतान करना पड़ेगा।

Can apply till 15 March 2023
15 मार्च 2023 तक कर सकते हैं आवेदन

16 से 28 फरवरी तक आवेदन करने वालों को लेट फीस के रूप में 400 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि एक मार्च से 15 मार्च तक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 700 रुपये लेट फीस भरनी होगी।

10वीं और 12वीं के लिए इतनी है फॉर्म फीस

10वीं के लिए 5  विषय तक 1800 रुपये, छात्राओं को 5 विषय तक 1450 रुपये, आरक्षित कैटेगरी के लिए 5 विषय तक 1200 रुपये देने होंगे। 12वीं के लिए पुरुष को 5 विषय तक दो हजार रुपये, छात्राओं को 1650 रुपये और आरक्षित वर्ग के स्टूडेंट्स को 1300 रुपये देने होंगे।

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के लिए 50 रुपये अतिरिक्त देना होगा। एनआइओएस की वेबसाइट पर यह स्पष्ट है कि 5 वर्षों तक यहां एडमिशन वैद्य रहता है।

new batch for bpsc 68th mains
प्रमोटेड कंटेंट

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *