बिहार को रेलवे की सौगात, इन शहरों के लिए हमसफ़र सहित 3 जोड़ी स्पेशल ट्रैन, देखे लिस्ट
उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने रेलयात्रियों की सुविधा के लिए अमृतसर और दिल्ली जंक्शन से सहरसा, दरभंगा और कटिहार के लिए तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। इन स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) का परिचालन होने से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार राज्यों का सफर आसान हो सकेगा।
उत्तर रेलवे प्रवक्ता के मुताबिक रेलवे ने सहरसा-अमृतसर, दरभंगा-अमृतसर, दिल्ली जंक्शन-कटिहार के बीच स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है जिनका शेड्यूल निम्नानुसार होगा:-
05577/05578 सहरसा- अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल
ट्रेन संख्या 05577 सहरसा-अमृतसर- एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 06.07.2022 को सहरसा से सुबह 08.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 05.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 05578 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 08.07.2022 को अमृतसर से सुबह 06.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 03.25 बजे सहरसा पहुंचेगी।

वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में सिमरी बख्त्यिारपुर, कोपरिया, मानसी, खगडिया, लखमिनिया, बेगुसराय, बरौनी जं0, बछवारा, विद्यापति धाम, मोहउद्दीन नगर, शाहपुर पटोरे, महनार रोड, दसरी, अक्षयवट नगर, हाजीपुर जं., सोनपुर, दीघवाडा, छपरा, एकमा, सीवान जं., मैरवा, भटनी जं., देवरिया सदर, गोरखपुर कैंट, गोरखपुर जं., बस्ती, गोंडा जं., बुडवाल, सीतापुर जं., मैकालगंज, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, सिहोरा, नजीबाबाद जं., लक्सर जं., सहारनपुर जं., यमुनानगर जगाधरी, अम्बाला कैंट, राजपुरा जं., सरहिंद जं., ढंढारी कलां, लुधियाना जं., फिल्लोर जं., फगवाडा जं., जलंधर सिटी तथा ब्यास स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
05211/05212 दरभंगा- अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल
रेलगाड़ी संख्या 05211 दरभंगा-अमृतसर- एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 06.07.2022 को दरभंगा से सांय 05.20 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन तड़के 01.45 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 05212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 08.07.2022 को अमृतसर से सांय 07.15 बजे प्रस्थान कर तीसर दिन तड़के 02.55 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

वातानुकूलित तथा शयनयान श्रेणी के कोचों वाली यह स्पेशल ट्रेन मार्ग में लेहरी सराय, समस्तीपुर, करपूरग्राम, धौली,मुजफ्फरपुर, मोतिपुर, महसी, चकिया, पीपरा, बापूधाम मोतिहारी, सगौली, बेतियाह, चनपतिया, नरकटियागंज,हरीनगर, बागाह, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा जं., बुडवाल, सीतापुर जं., सीतापुर सिटी, मैकालगंज, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद जं., लक्सर जं., सहारनपुर जं., यमुनानगर जगाधरी, अम्बाला कैंट, राजपुरा जं., सरहिंद जं., ढंढारी कलां, लुधियाना जं., फिल्लोर जं., फगवाडा जं., जलंधर सिटी तथा ब्यास स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
15705/15706 कटिहार-दिल्ली जं.- कटिहार चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस बहाल
रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने ट्रेन संख्या 15705/15706 कटिहार-दिल्ली जं.-कटिहार चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन) की सेवा दिनॉंक 14.07.2022 से कटिहार से तथा दिनॉंक 15.07.2022 से दिल्ली जं. से बहाल करने का निर्णय लिया है:-
ट्रेन संख्या 15705 कटिहार-दिल्ली जं. चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस दिनॉंक 14.07.2022 से कटिहार से प्रत्येक वृहस्पतिवार तथा सोमवार को सुबह 07.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11.45 बजे दिल्ली जं. पहुंचेगी।

वापसी दिशा में 15706 दिल्ली जं.-कटिहार चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस दिनॉंक 15.07.2022 से दिल्ली जं. से प्रत्येक शुक्रवार और मंगलवार को सांय 04.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 06.20 बजे कटिहार पहुंचेगी।
मार्ग में यह ट्रेन नौगछिया, खगडिया जं., समस्तीपुर जं., मुजफ्फरपुर जं., बापुधाम मोतिहारी, बेतियाह, नरकटियागंज जं., गोरखपुर जं., सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, गौंडा जं., लखनऊ, कानपुर सेंटल, और अलीगढ़ जं. स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
