Vikramshila And Archana Express Stop At Ara

बिहार: अब आरा स्टेशन पर भी रुकेगी विक्रमशिला व अर्चना एक्सप्रेस, समर स्पेशल के बढे फेरे

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 11 जून से विक्रमशिला और अर्चना एक्सप्रेस आरा स्टेशन पर भी रुकेगी। गाड़ी संख्या 12367/12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 12355/12356 अर्चना एक्सप्रेस का प्रायोगिक तौर पर छह माह के लिए आरा स्टेशन पर भी स्टॉपेज दिया जा रहा है।

इससे आरा एवं उसके आसपास के लोगों को नई दिल्ली और जम्मू जाने में सुविधा मिलेगी। गाड़ी संख्या 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस 17.37 बजे आरा पहुंचेगी और 17.39 आरा से प्रस्थान करेगी।

Archana Express will also stop at Arrah station
अर्चना एक्सप्रेस आरा स्टेशन पर भी रुकेगी

01.25 बजे आरा पहुंचेगी विक्रमशिला एक्सप्रेस

वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस 01.25 बजे आरा पहुंचेगी और 01.27 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 12355 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस 08.10 बजे आरा पहुंचेगी और 08.12 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

Vikramshila Express will reach Ara at 01.25 hrs.
01.25 बजे आरा पहुंचेगी विक्रमशिला एक्सप्रेस

वापसी में गाड़ी संख्या 12356 अर्चना एक्सप्रेस 19.25 बजे आरा पहुंचेगी और 19.27 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

गर्मी की छुट्टियों के दौरान चल रही ट्रेन

इसी प्रकार बापूधाम मोतिहारी और अयोध्या कैंट के बीच चलायी जा रही 05517/05518 समर स्पेशल ट्रेन के फेरों में वृद्धि की गयी है। ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर बापूधाम मोतिहारी और अयोध्या कैंट के बीच यह ट्रेन चलायी जा रही है।

अब यह स्पेशल ट्रेन बापूधाम मोतिहारी से 11 जून एवं 18 जून को तथा अयोध्या कैंट से 12 जून एवं 19 जून को भी परिचालित की जायेगी।

बापूधाम मोतिहारी 08.00 बजे पहुंचती है ट्रेन

The train reaches Bapudham Motihari at 08.00
बापूधाम मोतिहारी 08.00 बजे पहुंचती है ट्रेन

गाड़ी संख्या 05517 बापूधाम मोतिहारी-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस समर स्पेशल बापूधाम मोतिहारी से शनिवार को 21.12 बजे खुलकर रविवार को 06.25 बजे अयोध्या कैंट पहुंचती है। वापसी में गाड़ी संख्या 05518 अयोध्या कैंट-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस समर स्पेशल अयोध्या कैंट से रविवार को 22.45 बजे खुलकर सोमवार को 08.00 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचती है।

लगाए गये हैं 24 कोच

इस स्पेशल ट्रेन का अप एवं डाउन दिशा में सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर एवं अयोध्या स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

इसमें प्रथम सह द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, द्वितीय सह तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 15, साधारण श्रेणी के 04 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 24 कोच लगाए जा रहे हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *