12 new roads and bypasses will be built in these cities of Bihar

बिहार के इन शहरों में बनेगी 12 नयी सड़के और बायपास, केंद्र सरकार से राशि मंजूर

बिहार में लगातार सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है। स्टेट हाईवे के निर्माण में तेज़ी आने के साथ ही नीतीश सरकार ने क़रीब 430 किलोमीटर की लंबाई वाले में हाईवे का निर्माण कराने जा रही है। ग़ौरतलब है कि सभी 9 स्टेट्स हाइवे का निर्माण का काम इसी साल चालू हो जाएगा। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने बिहार में सीआरएफ योजना के तहत करीब 120.79 किमी लंबाई में 12 सड़कों के निर्माण के लिए 872.52 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।

इस योजना में मुख्य जिला सड़कों का करीब 82.69 किमी लंबाई में करीब 494.16 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण करवाया जायेगा। इसके साथ ही करीब 38.1 किमी लंबाई में नये बाइपास का निर्माण करीब 378.84 करोड़ रुपये की लागत से करवाया जायेगा।

Rs 872.52 crore approved for construction of roads
सड़कों के निर्माण के लिए 872.52 करोड़ रुपये की मंजूरी

पथ निर्माण मंत्री का निर्देश

पथ निर्माण मंत्री ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सीआरएफ योजना में सड़कों का निर्माण एनएच के मानक के अनुरूप करें। इसमें क्रस्ट थिकनेस, पेवमेंट की चौड़ाई का विशेष ध्‍यान रखें. केंद्र सरकार से प्राप्‍त राशि का पूर्ण उपयोग करते हुए समय रहते इन सड़कों का निर्माण करा लिया जाये।

इन सड़कों को मिली मंजूरी

These roads got approval
इन सड़कों को मिली मंजूरी

(1) मीठापुर खगौल मेन रोड-बीडी कॉलेज रोड-गौरिया मठ-मीठापुर बी एरिया रोड-मीठापुर एनएच-30 रोड और लिंक रोड

(2) मैरवा-धरौली रोड

(3) इटरही-धनसोई रोड

(4) जहानाबाद बाइपास (साईं हीरो शोरूम और जहानाबाद बाइपास (जहानाबाद टाउन) के अंत से शुरू होने से एनएच-83 का बचा हुआ हिस्सा

(5) निधि चौक (एमपीएस) से रेलवे स्‍टेशन (एमपीएस) महावीर मंदिर चौक

(6) गया शहर में एनएच-83 का बायां हिस्सा

(7) रिविलगंज से विशुनपुरा बाइपास

(8) अमनौर बाइपास

(9) परसा बाइपास रोड

(10) आरसीसी ब्रिज अखाड़ा घाट के समीप

(11) छितनावां (एनएच-30)- उसरी (दानापुर-शिवाला पथ निर्माण विभाग रोड)

(12) गरखा बाइपास रोड

पीएम को किया धन्यवाद

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने सड़क योजनाओं की मंजूरी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्‍यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर सड़क निर्माण की समीक्षा लगातार की जा रही है और आवागमन में गुणात्‍मक सुधार के लिए उनका विभाग प्रयत्‍नशील है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *