67th bpsc prelims re exam date

बीपीएससी ने जारी किया 67वीं BPSC Prelims की परीक्षा तिथि, परसेंटाइल के आधार पर मिलेंगे अंक

बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं संयुक्‍त प्रारंभिक परीक्षा (67th. BPSC Prelims) की नई तिथि की घोषणा कर दी है। बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने बताया कि परीक्षा 20 सितंबर और 22 सितंबर को दो शिफ्टों (67th. BPSC Prelims Date Announced) में होगी।

इसमें छह लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे तथा मार्क्स परसेंटाइल के आधार पर दिए जाएंगे। विदित हो कि बीते आठ मई को पेपर लीक होने के कारण यह परीक्षा रद कर दी गई थी।

67th. BPSC Prelims Date Announced
67 वीं बीपीएससी प्रीलिम्स डेट घोषित

परीक्षा में शामिल होंगे छह लाख से अधिक अभ्‍यर्थी

बीपीएसी की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा देने जा रहे छह लाख से अधिक युवाओं के लिए यह बड़ी खबर है। आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने प्रारंभिक परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है। आयोग इसके अलावा अपनी अन्‍य परीक्षाओं की तिथियों की जानकारी भी अपनी आफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर भी देने जा रहा है।

पेपर लीक के कारण रद कर दी गई थी परीक्षा

67वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 सितंबर 2021 से 19 नवंबर 2021 तक चली थी। परीक्षा 30 अप्रैल 2022 को होनी थी, लेकिन बाद में इसकी तिथि सात मई कर दी गई।

फिर, राज्य के सीबीएसई स्कूलों में आंतरिक परीक्षा के कारण परीक्षा की तिथि एक दिन आगे कर आठ मई कर दी गई। इसके बाद परीक्षा का प्रश्न-पत्र लीक हो जाने के कारण परीक्षा रद कर दी गई। इसके बाद अभ्‍यर्थी नई तिथि का इंतजार कर रहे थे।

The examination was canceled due to paper leak
पेपर लीक के कारण रद कर दी गई थी परीक्षा

बदले गए परीक्षा में कुछ नियम

बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा में कुछ नियम बदले गए हैं तो शेष पहले के नियम ही लागू रहेंगे। आइए डालते हैं नजर, परीक्षा के नियमों पर।

दो शिफ्टों में हो रही परीक्षा में मार्क्स परसेंटाइल के आधार पर दिए जाएंगे।

परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में एंट्री एक घंटे पहले तक दी जाएगी। इसके बाद आने वालों को निराश होना पड़ेगा। प्रश्न पत्र ले जाने के लिए जीपीएस का इस्तेमाल किया जाएगा।

प्रश्न पत्रों के सील परीक्षा हाल में खोले जाएंगे। परीक्षार्थियों के सामने ही ओएमआर शीट सील किए जाएंगे।

परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाए जाएंगे।

बीपीएससी भर्ती परीक्षाओं का नया कैलेंडर

– 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा – 20 व 22 सितंबर 2022

– सहायक अभियंता असैनिक लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा – 13 व 14 अक्टूबर 2022 एवं 10-11 अक्टूबर 2022

– सहायक अभियंता यांत्रिक लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा – 13 व 14 अक्टूबर

– सहायक अभियंता विद्युत लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा – 13 व 14 अक्टूबर

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा- 18 से 20 अक्टूबर 2022

सहायक अंकेक्षण अधिकारी (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा – 20 अगस्त 2022 (मुख्य परीक्षा – 5-7 नवंबर)

सहायक नगर योजना (टाउन प्लानिंग) पर्यवेक्षक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा- 19 व 20 नवंबर 2022

राजकीय पालिटेक्निक/ राजकीय महिला पालिटेक्निक संस्थानों में व्याख्याता लिखित प्रतियोगिता परीक्षा – 27 से 30 सितंबर (कोड – 21, 39, 40, 43, 45, 61)

(कोड – 14, 19, 20, 22, 42) – 20 से 22 अक्टूबर

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा- 16 अक्टूबर 2022

परियोजना प्रबंधक मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा- 19 से 21 अक्टूबर

अंकेक्षक (बिहार पंचायत अंकेक्षण सेवा) – 2 से 4 नवंबर 2022

सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी लिखित प्रतियोगिता परीक्षा- 12 व 13 नवंबर 2022

perfection ias bpsc toppers
प्रमोटेड कंटेंट

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *