ई-रिक्शा चालक का बेटा बना बिहार बोर्ड टॉपर, बनना चाहते है IAS अधिकारी, जाने इनकी कहानी
बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने बुधवार को 12वीं (Bihar Board Inter Exam Result 2022) का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल इंटर परीक्षा में 80.15 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं। बिहार बोर्ड इंटर एग्जाम 2022 के आर्ट्स स्ट्रीम में गोपालगंज जिले के संगम राज टॉपर बने हैं। ई-रिक्शा चलाने वाले मनीष साह के बेटे संगम को 96.4 प्रतिशत मार्क्स आए हैं। उन्होंने 500 में से 482 अंकहासिल किया है। सदर प्रखंड के हजियापुर मोहल्ले के रहने वाले संगम राज ने वीएम इंटर कॉलेज से पढ़ाई की है।
आर्ट्स टॉपर संगम राज ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैंने बिहार में टॉप किया है। कोरोना संक्रमण 2 साल से हमारा पीछा कर रही है। लेकिन जैसा कि कहा जाता है आवश्यकता ही आविष्कार की जननि है। मैंने अपनी पढ़ाई में कोरोना काल में बिल्कुल बाधा नहीं बनने दिया। शिक्षकों का समय-समय पर साथ मिलता रहा। कभी यह एहसास नहीं हुआ कि महामारी के कारण पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

पिता ने फोन कर टॉपर बनने की दी सूचना
उन्होंने कहा कि बुधवार को जब रिजल्ट आया, तो वो कोचिंग क्लास में थे। मेरे पिता ने फोन कर सबसे पहले मुझे यह बताया कि मैंने इंटर आर्ट्स की परीक्षा में टॉप किया है। मेरे पिता की खुशी देख कर मुझे बहुत खुशी हो रही है।

मेरे पिता ई-रिक्शा चलाते हैं। उन्होंने काफी मेहनत से हमें पढ़ाया-लिखाया है, और इस काबिल बनाया कि मैं उनका कर्ज उतार सकूं। संगम ने कहा कि अगर हौसला और जूनून हो तो दुनिया कि सारी मुश्किलें दूर हो जाती हैं।
बचपन से हमने काफी गरीबी में अपना जीवन बिताया है। काफी दिक्कतों को झेल कर हम यहां तक पहुंचे हैं. लेकिन हिम्मत के कारण ही हम अपने जीवन में सफल हो पाएं हैं।
आर्ट्स में संगम के अलावा टॉप 5 में 6 छात्र
आर्ट्स स्ट्रीम में संगम राज के अलावा कुल छह छात्र टॉप 5 में हैं। कटिहार की रहने वाली श्रेया दूसरी जबकि मधेपुरा की रहने वाली ऋतिका रत्न तीसरे पोजीशन पर हैं। श्रेया को 500 में से 471 और ऋतिका को 500 में 470 अंक मिले हैं।

बता दें कि बिहार बोर्ड ने लगातार तीसरी बार समय से पहले इंटर के नतीजे जारी करते हुए नया रिकॉर्ड बनाया है। देश भर में बिहार बोर्ड ने सबसे पहले इंटर एग्जाम का रिजल्ट जारी किया है। पिछले वर्ष जहां परीक्षा होने के 40 दिन के बाद परिणाम जारी किया गया था। वहीं, इस साल महज 29 दिन में ही बिहार बोर्ड के द्वारा रिजल्ट जारी किया गया है।