4 महीने बाद पेट्रोल डीजल की कीमतों ने दिया जोर का झटका, जानिए कितने रुपये प्रति लीटर बढे दाम
देश में लंबे समय से स्थिर चल रही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है। राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (मंगलवार) यानी 22 मार्च 2022 को पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 96.21 हो गई है। जबकि डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर से महंगा होकर अब 87.47 रुपये प्रति लीटर पहुंच चुका है।
राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल के भाव ऐसे समय में बढ़ाए गए हैं, जब इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट ऑयल (Brent Oil) का भाव गिरावट के साथ 100 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए है। बता दें कि रूस-यूक्रेन तनाव के बाद कच्चे तेल का भाव 130 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया था, उस समय विधानसभा चुनाव के बीच भारतीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Prices) में बढ़ोतरी नहीं की गई थी।

IOCL का लेटेस्ट अपडेट
भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 22 मार्च 2022 को पेट्रोल के रेट 109.98 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 110.82 रुपये प्रति लीटर जा पहुंचे हैं।

जबकि डीजल की कीमत 95 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है, जो 4 महीने से अधिक समय से 94.14 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था।
प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल का भाव
दिल्ली
पेट्रोल – 96.21 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 87.47 रुपये प्रति लीटर
मुंबई
पेट्रोल – 110.82 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 95.00 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई
पेट्रोल – 102.16 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 92.19 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता
पेट्रोल – 105.51 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 90.62 रुपये प्रति लीटर

बेंगलुरु
पेट्रोल – 100.58 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 85.01 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद
पेट्रोल – 108.20 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 94.62 रुपये प्रति लीटर
पटना
पेट्रोल – 105.90 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 91.09 रुपये प्रति लीटर
भोपाल
पेट्रोल – 107.23 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 90.87 रुपये प्रति लीटर
पेट्रोल-डीजल की कीमतें थीं स्थिर
बता दें कि राज्य स्तर पर वाहन ईंधन पर लगने वाले वैट (VAT) की अलग-अलग दरों की वजह से विभिन्न शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें (Petrol-Diesel Rates) अलग-अलग होती हैं।

03 नवंबर 2021 को केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाए जाने के बाद से पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतें स्थिर थीं। बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक रेट पर बिक रहा है।
अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव SMS से चेक करें
आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा।
तेल की कीमतें होती हैं प्रतिदिन अपडेट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं।

इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं। हालांकि, भारत में नवंबर से दाम स्थिर ही हैं।