UPSC में कटिहार का जलवा, शुभंकर को 11वां स्थान, वहीँ अमन को पहले प्रयास में 88वां रैंक
सिविल सर्विसेज जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा मेंं कटिहार का दबदबा पूरे देश में एक बार फिर सिर चढ़कर बोलने लगा है। बीते वर्ष जहां कटिहार के शुभम कुमार ने आइएएस परीक्षा में सर्वोच्च स्थान हासिल किया था और CSE EXAM 2020 के टॉपर बने थे। वहीं, इस साल भी कटिहार के दो लाल ने यूपीएससी परीक्षा में अपनी सफलता से एक बार फिर बिहारवासियों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।

क्योंकि इस साल भी सिविल सर्विसेज के एग्जाम में नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राज हाता निवासी दुर्गा अग्रवाल के पुत्र 22 वर्षीय अमन अग्रवाल ने फर्स्ट अटेम्प्ट में ही 88वां रैंक हासिल कर अपने इलाके का नाम रोशन किया है। अमन अग्रवाल राजहता मोहल्ले के रहने वाले हैं।

पहले प्रयास में ही पाई सफलता

22 वर्षीय अमन अग्रवाल ने अपनी पहली ही कोशिश में यह सफलता हासिल की है। बड़ी बात यह है कि अमन ने यह सफलता बगैर किसी कोचिंग की मदद के पाई है। अमन के मुताबिक, पिछले दो साल कोरोना बंदी के दौरान वह घर पर ही थे और उसी समय का सदुपयोग करते हुए उन्होंने यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा की तैयारी की और उन्हें उसे सफलता मिली है।
कटिहार के लाल की सफलता से लोग बेहद खुश

फिलहाल अमन अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली में हैं। अमन के पिता दुर्गा प्रसाद अग्रवाल कटिहार ईंट भट्ठा के मालिक हैं। फिलहाल कटिहार के लाल की सफलता से लोग बेहद खुश हैं। हम यहां आपको बता दें कि पिछले साल कटिहार कदवा के शुभम कुमार ने यूपीएससी में सबसे टॉप रैंक लाकर पूरे देश में कटिहार जिले का डंका बजाया था।
शुभंकर प्रत्यूष पाठक की फैमिली भी यहीं

मूल तौर पर मोतिहारी के रहनेवाले शुभंकर प्रत्यूष पाठक ने भी यूपीएससी में 11वां रैंक हासिल कर दोनों जिलों का मान बढ़ाया है। अब उनकी फैमिली कटिहार के सहायक थाना नगर निगम क्षेत्र बरमसिया महंत नगर में रहती है।
बेंगलुरु की मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत है शुभंकर

शुभंकर प्रत्यूष पाठक के पिता राजेश पाठक केंद्र सरकार के बड़े पद पर कार्यरत हैं। वही शुभंकर प्रत्यूष पाठक सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग करने के बाद वर्तमान में बंगलुरु की एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी कर रहे हैं।