Ananya Got 28 Lakh Package From American Company Visa

बिहार की अनन्या को मिला 28 लाख का पैकेज, अमेरिकी कंपनी ने दिया ऑफर, लोग दे रहे बधाई

बिहार के जमुई जिले के सबसे पिछड़ा प्रखंड अलीगंज के दरखा गांव निवासी रामाशीष कुमार की बेटी अनन्या वर्मा को अमेरिका की कंपनी विजा ने सालाना 28 लाख के पैकेज का आफर दिया है।

अनन्या के पिता रामाशीष कुमार मूल रूप जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड के दरखा गांव के हैं। वो दिल्ली नगर निगम में स्टेनोग्राफर हैं। अनन्या डीएवी पब्लिक स्कूल दिल्ली से इंटर पास कर इंदिरा गांधी टेक्निकल यूनिवर्सिटी दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में बी-टेक किया है।

लोगों ने सफलता पर दी बधाई

Americas company Visa offered Ananya Verma a package of 28 lakhs annually
अनन्या वर्मा को अमेरिका की कंपनी विजा ने सालाना 28 लाख के पैकेज का आफर दिया

इस सफलता पर पिता रामाशीष कुमार, माता निवेदिता वर्मा काफी खुश हैं। उसकी इस सफलता पर समाजसेवी सह अधिवक्ता शशि शेखर सिंह मुन्ना, जदयू किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव धर्मेंद्र कुशवाहा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र पासवान उर्फ गुरुजी, महिला नेता, पूर्व जिप प्रत्याशी शीलू देवी, जदयू महिला प्रकोष्ठ के जमुई जिलाध्यक्ष क्रांति कुमारी कुशवाहा सहित अन्य ने बधाई दी है।

प्रथम बैच के छात्र छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजन

वहीँ राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय जमुई के प्रांगण में प्रथम बैच के छात्र छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ विमल कुमार ने बताया कि प्रथम बैच सत्र 2018 से 2022 तक के छात्र छात्राओं को महाविद्यालय प्रशासन और नए छात्र छात्राओं के द्वारा विदाई दिया गया।

Farewell ceremony of first batch students organized in the courtyard of Government Engineering College Jamui
राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय जमुई के प्रांगण में प्रथम बैच के छात्र छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजन

उन्होंने कहा कि प्रथम सत्र के छात्र छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। जब इस कालेज की शुरुआत हुई थी तो पर्याप्त संसाधन नहीं थे। धीरे-धीरे यहां पर प्रयोगशाला और कर्मशाला की स्थापना हुई। जिसका लाभ अब सभी विद्यार्थी सही तरीके से उठा रहे हैं।

महाविद्यालय परिवार इन सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।मौके पर डा भुपाल कुमार, राजीव कुमार,अमरेंद्र कुमार, नितीश कुमार, चंदन कुमार,आशीष कुमार, मुकेश कुमार, वेद प्रकाश के अलावे दर्जनों शिक्षक और कर्मी मौजूद थे।

perfection ias bpsc toppers
प्रमोटेड कंटेंट

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *