Ban On 22 Social Sites In 12 Districts Of Bihar

बिहार के 12 जिलों में आंशिक नेट बंदी, इन सोशल साइट्स का नहीं कर सकेंगे इस्तेमाल

बिहार में अग्निपथ योजना को लेकर मचे बवाल के बीच इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। यहां राज्य सरकार ने 12 जिलों में इंटरनेट पर लगाम लगाते हुए फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप समेत 22 सोशल साइटों और एप्स पर 17 जून की दोपहर 2:00 बजे से 19 जून तक किसी तरह का मैसेज के आने जाने को बैन कर दिया है। इस दौरान यू-ट्यूब पर वीडियो अपलोड पर भी रोक लगा दिया गया है।

Decision to ban social sites in many districts of Bihar
बिहार के कई जिलों में सोशल साइट्स पर बैन लगाने का फैसला

गृह विभाग ने जारी किए आदेश

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने इंटरनेट के जरिए मैसेज के लेन-देन को रोकने का यह आदेश जारी किया है। जिन जिलों में यह रोक प्रभावी रहेगी उनमें कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली और सारण जिला शामिल है।

Bihar Home Department issued this order to stop the transaction of messages through internet
बिहार गृह विभाग ने इंटरनेट के जरिए मैसेज के लेन-देन को रोकने का यह आदेश जारी किया

यह पहला मौका है जब सरकार ने एक साथ बिहार के कई जिलों में सोशल साइट्स पर बैन लगाने का फैसला लिया है।

उपद्रव को देखते हुए लिया गया फैसला

अग्निपथ स्कीम को लेकर बिहार के विभिन्न जिलों में जारी उपद्रव को देखते हुए सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है।

Social media platforms in Bihar closed for two days in 12 districts
बिहार में सोशल मीडिया प्लेटफार्म 12 जिलों में दो दिनों के लिए बंद

सरकार के इस फैसले के बाद फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप, क्यू क्यू, वीचैट, क्यूजोन, ट्यूबलर, गुगल प्लस, वायडू, स्काइप, वीवर, लाइन, स्नैपचैट, पिंट्रेस्ट, टेलीग्राम, रेडिट, यूट्यूब अपलोड समेत कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म 12 जिलों में दो दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं।

इन जिलों में दिखेगा असर

सरकार के इस फैसले के मुताबिक एक साथ 12 जिलों में सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।

In view of the ongoing riots in various districts of Bihar, the government took this big decision.
बिहार के विभिन्न जिलों में जारी उपद्रव को देखते हुए सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया

बिहार सरकार के गृह विभाग की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक अगले 48 घंटों के लिए जिन जिलों में सेवाएं बंद रहेंगी उनमें कैमूर,भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली और सारण है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *