बिहार सीईटी बीएड प्रवेश परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित, इस दिन होनी थी परीक्षा, जाने कारण
बिहार में 23 जून गुरुवार को सीईटी-बीएड की परीक्षा होनी थी। इस परीक्षा को स्थगित कर दी गई है। बिहार राज्य स्तरीय दो वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 (CET-BEd – 2022) अगली सूचना के लिए स्थगित कर दी गई। अधिसूचना जारी कर दी गई। 23 जून को 11 बजे से यह परीक्षा होनी थी। परीक्षा स्थगित करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
भागलपुर में इस परीक्षा के लिए 28 केंद्र बनाए गए थे। ऐसा कहा जा रहा है कि अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे आंदोलन को देखते हुए यह परीक्षा टाल दी गई है। हालांकि अधिसूचना में इस बात की चर्चा नहीं है कि परीक्षा क्यों स्थगित की गई है।

आपको बता दे की इस बार बिहार बीएड सीईटी परीक्षा (Bihar CET-BED Exam 2022) का आयोजन ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी, दरभंगा (Lalit Narayan Mithila University, Darbhanga) द्वारा किया जा रहा है।
इस बार आए है रिकॉर्ड आवेदन
आपको बता दे की इस बार बिहार के बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए दो लाख से अधिक आवेदन आए हैं। यह अब तक का रिकॉर्ड है। इसके पहले इतने आवेदन नहीं आये थे। पिछले साल एक लाख 31 हजार आवेदन आए थे। इस बार 34 हजार सीटों पर नामांकन के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी।

विलंब शुल्क के साथ 21 मई तक आवेदन लिए गए है। बिहार के निजी व सरकारी बीएड संस्थानों में 34 हजार सीटें हैं। मतलब इस वर्ष बीएड में एक सीट के लिए छह दावेदार होंगे। सबसे अधिक 48,992 आवेदक पटना से हैं, जबकि मुजफ्फरपुर 24,525 आवेदकों के साथ दूसरे नंबर पर है। दरभंगा 21,850 आवेदन के साथ तीसरे नंबर पर है। भागलपुर से 12051, आरा से 9125, पूर्णिया से 9044 आवेदन आए हैं।
नोटिस में क्या है लिखा
अपरिहार्य कारणों से 23 जून 2022 बृहस्पतिवार को पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक होने वाली बिहार राज्य स्तरीय 2 वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 अगली सुचना तक के लिए स्थगित की जाती है।

ये था शेड्यूल
प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि – 13.06.2022
प्रवेश परीक्षा की तिथि – 23.06.2022
परिणाम का प्रकाशन – 08.07.2022
च्वाइस फिलिंग और कॉलेजों/संस्थानों की वरीयता के लिए ऑनलाइन पंजीकरण – 12.07.2022 से 26.07.2022
1st राउंड . के कॉलेज आवंटन का प्रदर्शन – 02.08.2022