bihar diwas 2022

बिहार दिवस पर 500 ड्रोन लिखेंगे बिहार की गौरव गाथा, जानिए और क्या क्या है ख़ास?

आज बिहार राज्य की स्थापना के 110 साल पुरे हो गए। आज का दिन, हर बिहारवासी के लिए खास होने वाला है। इस दिन को काफी भव्य तरीके से मनाने की तैयारी है। गांधी मैदान में बने मुख्य मंच से 3 साल बाद आयोजित कार्यक्रम का आगाज होगा, जिसमें कई स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर के कलाकार प्रस्तुती देंगे।

सबसे आकर्षक कार्यक्रम आसमान में दिखेगा। जब 500 देसी ड्रोन के माध्यम से बिहार की इबारत लिखी जाएगी। इसका रिहर्सल पहले ही किया जा चुका है। इसमें बिहार के भव्य इतिहास की वो लकीरें दिखेंगी, जिसे लोग सिर्फ सुनते आए है। इतना सबकुछ दिखेगा बिहार दिवस के मौके पर।

Special event at Gandhi Maidan on Bihar Day
बिहार दिवस के दिन गांधी मैदान में खास आयोजन

200 फीट की ऊंचाई पर उड़ेंगे ड्रोन

बिहार के स्थापना दिवस के मौके पर शाम को एक विशेष शो दिखाया जाएगा। यह शो ड्रोन की कलाकारी से दिखाया जाएगा। 50 ऑपरेटर 200 फीट की ऊंचाई पर ड्रोन उड़ाएंगे और बिहार की गौरव गाथा को आकाश में चित्रित करेंगे।

Drone show rehearsals
ड्रोन शो के रिहर्सल की झलक

इस शो को गांधी मैदान से 5 किलोमीटर दूर रहकर भी देखा जा सकता है। आज शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमारसमारोह का उद्घाटन करेंगे। उनकी मौजूदगी में ही इस ड्रोन शो की शुरुआत होगी।

बिहार दिवस में आएंगे कई नामचीन कलाकार

पिछले 2 सालो से कोरोना की वजह से बिहार दिवस नहीं मनाया जा रहा था। लेकिन इस बार बिहार सरकार बिहार दिवस का आयोजन धूमधाम से पटना के गांधी मैदान में कर रही है।

आज से बिहार दिवस समारोह का आयोजन शुरू होगा जो 3 दिनों तक मनाया जाएगा। बिहार महोत्सव में कई नामचीन कलाकार आएंगे।

Drones ready for Bihar Day program
बिहार दिवस कार्यक्रम के लिए तैयार ड्रोन

22 मार्च को कैलाश खेर और टीम अपनी प्रस्तुति देगी तो 23 मार्च को रेखा भारद्वाज गांधी मैदान में प्रस्तुति देंगी। 24 मार्च को सुखविंदर सिंह का कार्यक्रम होगा, इसके अलावा बिहार के भी जाने माने कलाकार अपनी कला को दिखाएंगे।

गांधी मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम

Programs to be presented on Bihar Day
बिहार दिवस पर प्रस्तुत होने वाले कार्यक्रम
  • कैलाश खेर का गायन – 22 मार्च को शाम 7:45 से 10:00 तक
  • रेखा भारद्वाज का गायन – 23 मार्च को 10:30 से 9:30 बजे तक
  • पटना विमेंस कॉलेज की छात्राओं द्वारा जल जीवन हरियाली थीम पर नृत्य – 22 मार्च को संध्या 7:30 से 7:45 बजे तक
  • उर्वशी चौधरी का कार्यक्रम – 23 मार्च को संध्या 7:15 से 7:30 बजे तक
  • सत्येंद्र कुमार संगीत का गायन – 24 मार्च को संध्या 7:15 से 7:30 बजे तक

श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में प्रस्तुत होने वाले कार्यक्रम

  • महमूद फारूकी कर्ण कथा सुनाएंगे – 22 मार्च को संध्या 6:30 बजे से 7:00 बजे तक
  • रंजना झा का लोकगीत – 22 मार्च को रात्रि 10:00 बजे से 7:45 बजे तक
  • प्राची पल्लवी साहू का कथक नृत्य – 22 मार्च को रात्रि 8:00 बजे से 8:30 बजे तक
  • नीतू कुमारी नूतन लोक गीत गाएंगे – 22 मार्च को रात्रि 8:40 से 9:30 बजे तक
  • नीलम चौधरी द्वारा निनाद – 23 मार्च संध्या 6:30 से 7:30 बजे तक
  • अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन द्वारा गजल गायन – 23 मार्च को रात्रि 7:45 से 9:30 बजे तक
  • लावणी राज द्वारा कथक नृत्य – 24 मार्च को शाम 6:30 बजे से 7:00 बजे तक
  • सुनंदा शर्मा द्वारा ठुमरी गायन – 24 मार्च को रात्रि 7:10 बजे से 8:00 बजे तक
  • लव बंदिश ब्लिस द्वारा फ्यूजन – 24 मार्च को रात्रि 8:10 से 9:30 बजे तक

कार्यक्रम का थीम जल जीवन हरियाली

आपको बता दें कि इस बार बिहार दिवस के पूरे कार्यक्रम का थीम जल जीवन हरियाली है। शिक्षा विभाग द्वारा कार्यक्रम का देख-रेख किया जा रहा है। इसमें सभी विभाग की सहभागिता भी सुनिश्चित की गई है।

बिहार दिवस के मौके पर पटना के गांधी मैदान में परिवहन विभाग द्वारा इलेक्ट्रिक गाड़ियों और सीएनजी गाड़ियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है।

Painting made in Gandhi Maidan on Bihar Day
बिहार दिवस को लेकर गांधी मैदान में बनाई गई पेंटिंग

इसके साथ ड्राइविंग सीखने के लिए सिमुलेटर भी लगाया गया है। इस झांकी के माध्यम से परिवहन विभाग के द्वारा यह संदेश देने की कोशिश की गई है, की यदि पर्यावरण को बचाना है तो हमें इको फ्रेंडली गाड़ियों का इस्तेमाल करना चाहिए।

गांधी मैदान में कई तरह के स्टॉल और संस्कृति से जुड़ी हुई प्रदर्शनी

बिहार दिवस का विधिवत उद्घाटन शाम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। इस बार बिहार दिवस जल जीवन हरियाली थीम पर मनाया जा रहा है। पटना के गांधी मैदान में शाम को कैलाश खेर सहित कई अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

इसके अलावा पटना के गांधी मैदान में कई तरह के स्टॉल भी लगाए गए हैं। जिसमें तरह-तरह के खाने के व्यंजन भी रहेंगे। जिसका स्वाद आप चख सकेंगे साथ ही कला संस्कृति से जुड़ी हुई प्रदर्शनी लगाई गई है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *