Bihar in sixth place in terms of unemployment this time

बेरोजगारी के मामले में इस बार छठे स्थान पर बिहार, जानिए बाकी राज्यों का हाल

बिहार की बेरोजगारी दर बढ़ कर 14.5% हो गई है। लेकिन पड़ोसी राज्य झारखंड में इससे भी ज्यादा बेरोजगारी दर 16.5%है। वहीं बेरोजगारी का राष्ट्रीय औसत 7.6% है। यह जानकारी देश में बेरोजगारी दर पर काम करने वाली एकमात्र संस्था सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनोमी (सीएमआईई) द्वारा जारी की गई ताजा रिपोर्ट से हुआ है।

इस रिपोर्ट के मुताबिक बेरोजगारी दर में बिहार इस साल छठे स्थान पर है। सीएमआईई के जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में सबसे अधिक बेरोजगारी हरियाणा में है, जहां 31.8% बेरोजगारी दर पायी गई है।

बेरोजगारी दर राष्ट्रीय औसत से कम

आंकड़ों मुताबिक देश में सर्वाधिक बेरोजगारी दर हरियाणा में है, वहीं बेरोजगारी में दूसरे स्थान पर राजस्थान है। जम्मू-कश्मीर में बेरोजगारी दर 23.2% अनुमान लगया गया है। इस लिस्ट में चौथे स्थान पर त्रिपुरा है जहां यह दर 17% बताया गया है। असम, हिमाचल, तेलंगाना, झारखंड और बिहार में बेरोजगारी दर राष्ट्रीय औसत से कम रही।

आसपास बिहार व झारखंड की स्थिति

बिहार और झारखंड की स्थिति करीब एक सी पायी गई है। बिहार 14.05% बेरोजगारी दर के साथ देश में छठे स्थान पर है, वहीं इसका पड़ोसी राज्य झारखंड 16.5% बेरोजगारी दर के साथ पांचवें स्थान पर है।

Unemployment rates in Assam, Himachal, Telangana, Jharkhand and Bihar are below the national average
असम, हिमाचल, तेलंगाना, झारखंड और बिहार में बेरोजगारी दर राष्ट्रीय औसत से कम रही

एमपी-छत्तीसगढ़ में कम रही बेरोजगारी

बेरोजगारी दर के मामले में जारी आकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड के हालत बेहतर हैं। यूपी में बेरोजगारी दर 4.2%, दिल्ली में 6.7% और उत्तराखंड में 3.4% रही है। जारी आकड़ों के अनुसार रोजगार के मामले में सबसे बेहतर हालात मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के हैं। यहां का बेरोजगारी दर 1% से भी कम है।

सीएमआईई ने जारी किया आंकड़ा

सीएमआईई बेरोजगारी पर आंकड़े जारी करने वाला सबसे विश्वसनीय प्रतिष्ठान माना जाता है। बेरोजगारी दर के आकलन के लिए यह संस्था सरकारी स्रोतों से ही जानकारी जुटाता है। इसके ताजे आंकड़ों ने देश में एक बार फिर बेरोजगारी को लेकर बहस छिड़ दी है।

कहाँ कितनी बेरोजगारी दर

  • बिहार 14.5%
  • असम 8.1%
  • हरियाणा 31.8%
  • हिमाचल 8.6%
  • जम्मू-कश्मीर 22.4%
  • झारखंड 16.5%
  • राजस्थान 30.7%
  • तेलंगाना 8.8%
  • त्रिपुरा 10.5%
  • यूपी 4.2%
  • दिल्ली 6.7%
  • उत्तराखंड 3.4%
  • छत्तीसगढ़ 0.9%
perfection ias ad
प्रमोटेड कंटेंट

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *