बिहार में फिर पलटी सरकार, सोशल मीडिया पर मिम्स वायरल, लोग बोले-देख रहा है न बिनोद
बिहार में BJP-JDU का गठबंधन टूटते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। लोग मीम्स बनाकर बिहार के पॉलिटिकल ड्रामे पर मजे ले रहे हैं। कोई पंचायत वेब सीरीज के डायलॉग- देख रहे हो न विनोद के जरिए कमेंट कर रहा है। कोई CBI, NIA और ED की पटना में लैंडिंग करा रहा है।
JDU ने एक पोस्टर साल 2020 के विधानसभा चुनाव में अपने ऑफिस के बाहर लगाया था। जिसमें लिखा था ‘नीतीश सबके हैं’। यूजर अब इस पोस्टर को शेयर करके लिख रहे हैं कि BJP को आज इस बात का एहसास हो गया है। देखिए बिहार की राजनीति पर सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन को…

“रावण ने भी विरोधियों से संधि नहीं की थी”
एक यूजर ने लिखा ‘लाख बुराइयां थी रावण में, परंतु वो अपना सम्राज्य बचाने के लिए कभी विपक्ष से संधि नहीं की!’

ट्विटर पर तरंग नाम के यूजर ने पंचायत वेब सीरीज के फेमस मीम को बनाते हुए लिखा कि देख रहे हो न विनोद, ये फिर से पलट गए।

एक ने लिखा, इतना वो भी अपने बात से नहीं पलटती थी, जितना चाचा पलट जाते हैं।


नीम्मो ताई नाम की एक यूजर ने लिखा- नीतीश कुमार की पॉलिटिकल जर्नी – इधर चला मैं उधर चला, जाने कहां मैं किधर चला।
‘ये बिहार है महाराष्ट्र नहीं’

दूसरे यूजर ने लिखा महाराष्ट्र वाले कहते हैं, ‘ये महाराष्ट्र है मध्यप्रदेश नहीं। वहीं बिहार वाले कहते हैं। ‘ये बिहार है महाराष्ट्र नहीं’ लेकिन अंत में सबका एक ही हाल होता है।

वर्तमान स्थिति पर एक ने लिखा कि PMO, ED से पूछ रहा है कि ‘ये क्या हो रहा है? ED ऑफिसर का जवाब आता है ‘ हम करते हैं प्रबंध आप चिंता मत करीए।

यूजर अब इस पोस्टर को शेयर करके लिख रहे हैं कि BJP को आज इस बात का एहसास हो गया है।
ED, NIA और CBI की पटना में लैंडिंग
नीतीश कुमार को मास्टरमाइंड बताते हुए एक यूजर ने लिखा ‘जो खेल आप खेल रहे हैं, उसमें हम Ph.D कर चुके हैं।

वही एक मीम में नीतीश कुमार को बच्चे के रूप में दिखाया गया है। जो कभी NDA के पास जाने को बेताब है, तो कभी UPA के पास।

अगले यूजर ने लिखा कि BJP के साथ रहूं या फिर RJD से मिलूं या सोनिया जी से बात करूं। मुझे CM रहना है बस।

Agencies landing at the Patna Airport.
#BiharPolitics pic.twitter.com/SjBOnvz2vs
— Rofl Gandhi 2.0 🏹 (@RoflGandhi_) August 9, 2022
एक यूजर ने ED, NIA और CBI की पटना में लैंडिंग करा दी। इस वीडियो मीम में दिखाया गया है कि सभी एजेंसियों के अफसर पटना एयरपोर्ट पर डांस करते हुए उतर रहे हैं।
