बिहार इंटरसिटी व जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन के लिए बड़ी खबर, जेनरल टिकट के साथ इस दिन से करें सफर
सोमवार से भागलपुर से खुलने वाली दो ट्रेनों का जेनरल टिकट काउंटर से कटने लगेगा। 20 महीने बाद रेलवे बोर्ड के निर्देश पर एक्सप्रेस ट्रेनों के जेनरल टिकट की बुकिंग काउंटर से निर्गत होगा। हालांकि सोमवार से फिलहाल भागलपुर से मुजफ्फरपुर चलने वाली जनसेवा एक्सप्रेस (13419/13420) और भागलपुर से दानापुर तक चलने वाली इंटरसिटी (13401/13402)…