रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने वाला आज बन गया दरोगा, YouTube से की तैयारी, पढ़िए इनकी कहानी
गुदड़ी का लाल सुकरात सिंह को ये कहा जाए तो गलत नहीं होगा। गरीबी, अभाव, हर दिन की जद्दोजहद के बीच एक सपना पालना और उसे पूरा करना आसान काम नहीं है। रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने वाले सुकरात ने दरोगा बनने की ख्वाहिश पाली और उसके लिए यू-ट्यूब, गूगल के सहारे तैयारी की। दुकानदारी…
