बिहार पुलिस में नौकरी मिलते ही पत्नी ने पति को छोड़ा, लड़की बोली – उसका अफेयर, मांग रहा है 25 लाख
बिहार के सहरसा में पुलिस में नौकरी लगने के बाद एक पत्नी ने पति को छोड़ दिया। दोनों साथ में सिपाही की जॉब के लिए प्रैक्टिस किया करते थे। इसी दौरान दोनों के बीच प्यार हुआ। फिर दोनों ने परिवार की मंजूरी से लव मैरिज भी कर ली। इसके बाद जैसी ही पत्नी की नौकरी लगी तो उसने साथ में रहने से इनकार कर दिया।
अब पति पत्नी को वापस लाने के लिए थाने के चक्कर काट रहा है। और पत्नी ने आरोप लगाया है कि वो मुझपर शक करता है, इसलिए उसके साथ नहीं रहना। यह कहानी है मिथुन कुमार (24) और हरप्रीत (23) की। हरप्रीत फिलहाल समस्तीपुर जिले में सिपाही के पद पर पदस्थापित है।
दोनों साथ में करते थे प्रैक्टिस
मिथुन ने बताया कि, वो और हरप्रीत सहरसा हवाई अड्डे पर पुलिस में जॉब की प्रैक्टिस करते थे। इसी दौरान दोनों में प्यार हुआ और वो साथ में ही नया बाजार में किराए के मकान में रहने लगे। इसके बाद घरवालों की रजामंदी से पिछले साल 5 मई को दोनों ने शादी कर ली। इसके बाद भी दोनों जॉब की तैयारी में लगे रहे।
हरप्रीत ने पति मानने से इनकार कर दिया
मिथुन ने बताया- इसी बीच हरप्रीत की पिछले साल ही 5 अक्टूबर को बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर नौकरी लग गई। पर मिथुन की जाॅब अब तक नहीं लग सकी है। कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चला पर इस साल जब मिथुन हरप्रीत से मिलने समस्तीपुर पहुंचा तो वो परेशान हो गया।
हरप्रीत ने उसे पति मानने से इनकार कर दिया और उसका नंबर तक ब्लॉक कर दिया। मिथुन का कहना है कि पत्नी की तैयारी और साथ में रहने के दौरान उसके 14-15 लाख रुपए भी खर्च हो गए हैं।
पत्नी ने कहा- पति का किसी और लड़की से है अफेयर
इधर, हरप्रीत का कहना है कि जॉब लगने के बाद से मिथुन उससे 25 लाख रुपए की डिमांड कर रहा था। डिमांड नहीं पूरी होने पर मुझे नौकरी से निकलवाने और जान से मारने की धमकी भी दे रहा था। मुझे और मेरे मां-पिताजी को भी गली गलौज करता था।
हरप्नीत ये भी आरोप लगाया है कि मिथुन का किसी और लड़की से अफेयर भी चल रहा है। 6 जुलाई को सामाजिक स्तर पर मेरे घर पर मिथुन के परिवार के लोग आए थे। दोनों परिवार के बीच ये निर्णय लिया गया कि अब दोनों में पति-पत्नी का रिश्ता खत्म हो गया है।