मिलिए 185 यात्रियों की जान बचाने वाली पायलट मोनिका से, जलते विमान को सुरक्षित उतारा, बिहार में बड़े हादसे को टाला
बिहार की राजधानी पटना में रविवार को बड़ा हादसा टला। पटना एयरपोर्ट से दिल्ली जा रहा स्पाइजेट का विमान टेकऑफ करते ही पक्षी से टकरा गया। इससे लेफ्ट इंजन में आग लग गई। उस वक्त विमान 2000 फीट की ऊंचाई पर था। पायलट कैप्टन मोनिका ने सूझबूझ का परिचय देते हुए सबसे पहले जिस इंजन…
