bssc inter level exam final result released

बिहार SSC ने 8 साल बाद जारी किया फाइनल रिजल्ट, 2014 में निकली थी बहाली

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2014 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस प्रतियोगी परीक्षा में कुल 11329 अभ्यर्थी पास हुए हैं। बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने अपने आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर रिजल्ट जारी किया है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे BSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

आयोग के द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2014 की प्रारम्भिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, शारीरिक क्षमता जांच / माप परीक्षण एवं टंकण / आशुलेखन जांच परीक्षा के बाद कुल 14410 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग हेतु आमंत्रित किया गया था।

BSSC has released the result of 1st Inter Level Combined Competitive Examination-2014
BSSC ने प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2014 का रिजल्ट जारी कर दिया है

कुल 11329 अभ्यर्थी चयनित

जिनकी काउंसिलिंग 15 दिसंबर 2021 से 25 दिसंबर 2021 तक आयोजित की गई थी। काउंसिलिंग के उपरान्त मेधाक्रमांक एवं पद प्राथमिकता विकल्प के आधार पर कुल 11329 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों की सूची आयोग के वेबसाइट https://bssc.bihar.gov.in पर प्रदर्शित है।

2014 में निकली थी बहाली, 2022 में जारी हुआ रिजल्ट

बिहार कर्मचारी चयन आयोग ( बीएसएससी) ने बिहार के विभिन्न विभागों हेतु 13120 पदों के लिए प्रथम इंटर स्तरीय बहाली के लिए जून 2014 में विज्ञापन निकाला था। लेकिन उसको रद्द करके पुनः एक बार फिर से सितंबर 2014 में विज्ञापन निकाला गया। अब आठ साल बाद यानी 2022 में इसका रिजल्ट जारी किया गया है।

After eight years, the result is released in 2022 for the first inter level restoration
आठ साल बाद प्रथम इंटर स्तरीय बहाली के लिए 2022 में रिजल्ट जारी

2017 में पेपरलीक के वजह से रद्द हुई थी परीक्षा

प्रथम इंटर स्तरीय बहाली की परीक्षा पहली बार 29 जनवरी 2017 से फरवरी 2017 तक 4 चरणों में होनी थी। लेकिन 29 जनवरी 2017 और 5 फरवरी 2017 को परीक्षा हुई। दोनों ही दिन पेपर लीक होने का मामला सामने आया।

जिसके बाद उग्र छात्र आंदोलन के कारण परीक्षा को रद्द कर दिया गया। एक बार फिर दोबारा पीटी परीक्षा दिसंबर 2018 में 4 चरणों में ली गई। करीब डेढ़ साल बाद 14 फरवरी 2020 को पीटी का रिजल्ट जारी किया गया। 25 दिसंबर 2020 को मुख्य परीक्षा ली गई थी।

BSSC released notification for inter level result
बीएसएससी ने जारी की अधिसूचना

अभ्यर्थियों के लिए आवाज बुलंद करने वाले एवं आंदोलन करने वाले राष्ट्रीय छात्र एकता मंच के अध्यक्ष छात्र नेता दिलीप कुमार ने इस बहाली के पूरा होने पर खुशी जाहिर किया। उन्होंने कहा कि हजारों स्टूडेंट्स को न्याय मिला है। इस बहाली के लिए आवाज बुलंद करने वाले सभी मीडिया को धन्यवाद दिया।

perfection ias ad
Promotion

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *