Bus travel becomes costlier by 20% from today in Bihar

बिहार: आज से 20 फीसदी तक महंगा हुआ बस का सफर, यात्रा करने से पहले जाने नया किराया

बिहार: आज से 20 फीसदी तक महंगा हुआ बस का सफर, यात्रा करने से पहले जाने नया किराया- महंगाई की मार एक एक कर के लोगो की जेब खली कर रही है । इसी बीच बिहार में आज से बस किराये में बढ़ोतरी कर दी गई है। अब बस सफर के दौरान लोगों को 18 से 20% ज्यादा किराया देना होगा । बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (Bihar State Bus Service) द्वारा आज से बढ़ा हुआ किराया लागू कर दिया गया है ।

20 फीसदी तक महंगा हुआ बस का किराया

अब महंगाई का असर बस से यात्रा करने वालो पर भी दिखेगा ।  रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को अब बढ़े हुए बस किराये के साथ यात्रा करनी होगी । जानकारी के मुताबिक बुधवार से बिहारशरीफ से पटना आने और जाने वाले यात्रियों को अब 116 रुपये किराया देना होगा जो पहले केवल 90 रुपये देना पड़ता था । 

जाने नया किराया

वहीँ पटना से समस्तीपुर डीलक्स बस का किराया 155 रुपये कर दिया गया है जो पहले 145 रुपये था । पटना छपरा का पुराना किराया 90 रुपये था जो बढ़कर 116 रुपये हो गया है । पटना से बक्सर की अगर बात कर लें तो पुराना किराया 157 रुपये जिसके जगह पर अब 193 रुपए देने होंगे । पटना बाल्मीकि नगर एसी बस का किराया 451 कर दिया गया है जो पहले केवल 376 रुपये था। पटनाराजगीर एसी बस का नया किराया 193 रुपए हो गया है यह पहले ये 158 रुपये था ।

पटना से मुजफ्फरपुर का किराया 26 रुपये बढाकर 116 रुपया कर दिया गया है जो पहले 90 रुपये था ।पटना से नवादा जाने वाले यात्रियों को अब 112 रुपये के बदले 165 रुपये का टिकट लेना होगा । पटना से बेतिया एसी बस का किराया 350 कर दिया गया है जबकि पहले यह केवल 297 रुपये था । वही डीलक्स का भाड़ा 301 रुपया कर दिया गया है था जो पहले केवल 257 रुपये था । इसके अलावा पटना से औरंगाबाद जाने के लिए आपको 222 रुपये देने होंगे जो 194 रुपये था ।

चलिए आगे बात करते हैं पटनादरभंगा के किराये की, इस रुट में अब आपको 193 रूपए देने होंगे जो पहले 136 रुपये था।  इसी तरह से पटना पूर्णिया एसी बस का नया किराया 468 रुपये कर दिया गया जबकि पुराना किराया 410 रुपये था। कटिहार एसी बस का नया किराया 468 रुपये कर दिया गया जबकि पुराना किराया 420 रुपये था । इससे साफ जाहिर है की यात्रा करने वाले लोगो को महंगाई का मार झेलना पड़ेगा । 5 या 10 रूपए नहीं बल्कि किसी किसी रुट में 30 से 40 रुपये तक बढ़ा दिए गए हैं जिससे लोगो में आक्रोश का माहौल है ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *