बिहार का ये गाँव बना देश के लिए मिसाल, 108 सालों से नहीं दर्ज हुई एक भी FIR
छोटी-छोटी बातों पर आपसी लड़ाई और मामला थाना से लेकर कोर्ट तक पहुंच जाता है। हालांकि बिहार के एक गांव के लोगों ने पिछले 108 साल में एक भी एफआईआर दर्ज नहीं कराई है। यकीनन 21वीं सदी में बिहार का यह गांव पूरे देश को संदेश दे रहा है। दरअसल हम बात कर रहे हैं…
