Champaran Humsafar Express Train Will Run Twice A Week From Katihar

बिहार: कटिहार से दिल्ली के लिए चलेगी चम्पारण हमसफ़र एक्सप्रेस ट्रैन, देखे शेड्यूल

ट्रेन से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अब कटिहार और दिल्ली के बीच 14 जुलाई से द्विसाप्ताहिक ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।

कटिहार से खुलकर दिल्ली को जाने वाली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन से बिहार, उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली के रेल यात्रियों के आवागमन पहले से बेहतर हो जाएगा।

चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस का संचालन

15705 कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस का संचलन कटिहार से प्रत्येक सोमवार एवं बृहस्पतिवार को किया जाएगा। इस ट्रेन की शुरुआत 14 जुलाई 2022 से की जा रही है।

Champaran Humsafar Express train from Katihar frankly to Delhi
कटिहार से खुलकर दिल्ली को जाने वाली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन

वहीं 15706 दिल्ली-कटिहार चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस का संचलन प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को समय अनुसार नियमित रूप से किया जाएगा। दिल्ली से इस ट्रेन की शुरुआत 15 जुलाई 2022 से होगी।

सोमवार एवं बृहस्पतिवार को होगा कटिहार से संचालन

15705 कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस 14 जुलाई से हर सोमवार एवं बृहस्पतिवार को कटिहार से 07.50 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 11:45 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

Champaran Humsafar Express will operate from Katihar on Monday and Thursday
चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस का सोमवार एवं बृहस्पतिवार को होगा कटिहार से संचालन

इस सफर के दौरान यह ट्रेन नवगछिया से 08.39 बजे, खगड़िया से 10.30 बजे, समस्तीपुर से 11.55 बजे, मुजफ्फरपुर से 12.55 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 14.03 बजे, बेतिया से 14.39 बजे, नरकटियागंज से 15.37 बजे, गोरखपुर से 20.50 बजे, सिद्धार्थनगर से 21.57 बजे, बलरामपुर से 22.43 बजे, दूसरे दिन गोंडा से 01.25 बजे, लखनऊ से 04.20 बजे, कानपुर सेंट्रल से 06.10 बजे तथा अलीगढ़ जं. से 09.22 बजे खुलेगी।

दिल्ली से मंगलवार एवं शुक्रवार को होगा संचालन

15706 दिल्ली-कटिहार चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस वापसी के दौरान 15 जुलाई से हर मंगलवार एवं शुक्रवार को दिल्ली से 16.35 बजे खुलकर अगले दिन शाम में बिहार के कटिहार 18.20 बजे पहुंचेगी।

Champaran Humsafar Express will operate from Delhi on Tuesday and Friday
चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस का दिल्ली से मंगलवार एवं शुक्रवार को होगा संचालन

इस दौरान यह ट्रेन अलीगढ़ जं. से 18.10 बजे, कानपुर सेंट्रल से 21.45 बजे, लखनऊ से 23.20 बजे, दूसरे दिन गोंडा से 01.50 बजे, बलरामपुर से 02.39 बजे, सिद्धार्थनगर से 04.04 बजे, गोरखपुर से 06.35 बजे, नरकटियागंज से 09.05 बजे, बेतिया से 09.34 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 10.08 बजे, मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे, समस्तीपुर से 13.55 बजे, खगड़िया से 15.40 बजे तथा नवगछिया से 16.38 बजे खुलेगी।

ट्रेन में कुल 20 कोच

Decision to run bi-weekly train between Katihar and Delhi from July 14
कटिहार और दिल्ली के बीच 14 जुलाई से द्विसाप्ताहिक ट्रेन चलाने का फैसला

इस ट्रेन में कुल 20 कोच लगाए गए हैं. जिसमें एक जनरेटर सह लगेज यान, 7 शयनयान श्रेणी के कोच, 1 एल.एस.एल.आर.डी. कोच, 10 तृतीय श्रेणी वातानुकूलित के कोच एवं एक पेन्ट्रीकार लगाया गया है।

perfection ias bpsc
प्रमोटेड कंटेंट

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *