बिहार के लट्ठमार SDM, हेलमेट न लगाने की सजा, बाइक सवार युवकों पर बरसाई लाठियां
बिहार के छपरा के लट्ठमार SDM साहब का वीडियो सामने आया है। वह बाइक सवारों पर लाठी लेकर टूट पड़ते हैं। एक-दो नहीं, वे दनादन लाठी बरसाते दिख रहे हैं। बाइक सवारों की गलती सिर्फ इतनी थी कि उन्होंने हेलमेट नहीं लगाया था।

मामला 20 जून का है। इस दिन भारत बंद को लेकर विभिन्न संगठन सड़क पर उतरे थे। पिटाई का यह वीडियो अब सामने आया है। वीडियो में मढ़ौरा के SDM योगेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ सड़क पर उतरे थे। छपरा के तरैया इलाके से गुजर रहे बाइक सवारों को रोककर पूछताछ की जा रही थी। एसडीएम साहब खुद हाथ में लट्ठ लिए हुए हैं।

“हेलमेट कहां है? फिर वह पीटना शुरू”
इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक निकल रहे होते हैं। वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी दोनों को रोकते हैं। एसडीएम लट्ठ लेकर आगे बढ़ते हैं। पूछते हैं कहां जा रहे हो, हेलमेट कहां है? फिर वह पीटना शुरू कर देते हैं। इस मामले में जब एसडीएम योगेंद्र कुमार से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया।

गाना गाकर हुए थे चर्चित
आज से कुछ दिनों पहले ही इन्हीं SDM योगेंद्र कुमार का एक वीडियो वायरल हुआ था। सशस्त्र सेना दिवस की संध्या पर उन्होंने सुरीले अंदाज में गाना गाया था। हालाँकि इस बार एसडीएम साहब कुछ और कारण से सुर्ख़ियों में है।
छपरा के लट्ठमार SDM साहब का वीडियो
लठमार' SDM! देखिए छपरा के मढ़ौरा के लठमार एसडीएम को जिनका वीडियो वायरल हो रहा है. अग्निपथ योजना को लेकर शहर में धारा-144 लगाई गई थी… इस बीच बिना हेलमेट के दो युवक दिख गए… फिर क्या हो गए शुरू…छपरा से आशुतोष.EDITED BY @iajeetkumar pic.twitter.com/HDoeXpTKS9
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) June 22, 2022
गोपालगंज में महिला DSP ने मारे थे थप्पड़

इसके पहले गोपालगंज में वाहन चेकिंग के दौरान डीएसपी हेड क्वार्टर ज्योति कुमारी ने बाइक सवार को थप्पड़ जड़ दिया। इतना ही नहीं, दूसरे बाइक वाले पर डीएसपी ज्योति कुमारी डंडे बरसाती नजर आईं। डीएसपी के चांटा मारने का वीडियो सामने आया था।