पिता चलाते है दूकान बेटी बनी बिहार टॉपर, कभी नहीं पढ़ी ट्यूशन, रिजल्ट देख सभी बोले अद्भुत
CISCE ISC 12th Exam 2022 Topper: आइसीएसई 12वीं में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कामर्स संकाय की बिहार स्टेट टापर बनी सेंट जोसेफ स्कूल भागलपुर की शिवांगी रानी के कई सपने हैं। फिलहाल वह दिल्ली विश्वविद्यालय में पढऩा चाहती है। इसके लिए उसने प्रवेश परीक्षा भी दे दी है। चयनित होने के बाद आगे का लक्ष्य तय करेगी।
बकौल शिवांगी, सेल्फ स्टडी और स्कूल की पढ़ाई के बूते मुझे सफलता मिली है। इसमें माता-पिता का भी अमूल्य योगदान रहा। अब दिल्ली विश्वविद्यालय से कामर्स या आर्ट्स में कैरियर बनाना है। ज्यादा रूचि प्रबंधन के क्षेत्र में जाने की है।

तीन से चार घंटे करती थी सेल्फ स्टडी
उसने कहा कि सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत और लगन की जरूरत होती है। जब लक्ष्य तय कर लीजिए तो फिर उसे प्राप्त करने तक पीछे मुड़कर मत देखिए। इस राह में कई रुकावटें, बाधाएं आएंगी पर उससे घबराने की जरूरत नहीं है। शिवांगी ने बताया कि स्कूल के अलावा हर दिन तीन से चार घंटे सेल्फ स्टडी करती थी।

दसवीं की परीक्षा 97.2 प्रतिशत के साथ पास
सामान्य दिनों में दो से तीन घंटे पढ़ाई करती थी। इसमें स्कूल से आने के बाद रिवीजन और होम वर्क भी शामिल होता था। उसने बताया कि सेंट जोसेफ स्कूल से ही दसवीं की परीक्षा 97.2 प्रतिशत के साथ पास की थी।
कामर्स में सबसे कठिन विषय एकाउंटस था। थोड़ी दिक्कत हुई थी, किंतु स्कूल के शिक्षकों ने उसे आसान बना दिया। लिहाजा, परीक्षा के समय प्रश्नों को हल करने में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई।
