बिहार में इलेक्ट्रिक बस के पुरे हुए 1 साल, 25 और बसों को चलाने की है तैयारी
इस बार बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी सड़कों के रास्ते से चल कर आई है। राजधानी पटना में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन सफल रहा है। बिहार में इलेक्ट्रिक बसों ने अपना 1 साल का सफर पूरा कर लिया है ।
25 बसों से शुरू हुआ ये सफर अपनी सफलता के बाद अब जल्द ही 50 होने जा रहा है। परिवहन विभाग जल्द ही बिहार के कई अन्य शहरों के लिए इसकी शुरुआत करने जा रही है।

अब तक 9.55 लाख यात्रियों को पहुंचाया मंजिल तक
बिहार परिवहन विभाग को इलेक्ट्रिक बसों की सवारी ने राहत दी है। एक के बाद एक बस सेवा योजनाओं के असफल होने के बाद अब इलेक्ट्रिक बसों ने विभाग को सफलता की खबर दी है । 3 मार्च 2021 से लेकर अब तक कुल 9.55 लाख 214 यात्रियों ने सफर किया है।

फिलहाल पटना के साथ ही पटना से बिहटा , बिहार शरीफ, राजगीर , मुजफ्फरपुर और दरभंगा के लिए इलेक्ट्रिक बसें चल रहीं हैं। सभी रुटों पर चलनेवाले इलेक्ट्रिक बसों की कुल संख्या 25 है।
ये इलेक्ट्रिक बसें प्रदूषण मुक्त, वातानुकूलित, सीसीटीवी कैमरा (दो बस के अंदर और एक बाहर) , तीन-तीन डिस्प्ले , पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम , स्मार्ट टिकटिंग , इंटेलिजेंट व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम और फायर फाइटिंग से लैश है।
25 और इलेक्ट्रिक बसों का शुरु होगा परिचालन
परिवहन विभाग इलेक्ट्रिक बस की सफलता को देखते हुए राज्य के अन्य रुटों में भी इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करने जा रही है। बहुत जल्द ही 25 और इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरु किया जाएगा। विभाग की प्लानिंग के मुताबिक वैशाली , बेगूसराय , आरा ,बक्सर जैसे शहरों में इसे शुरू करने की प्लानिंग कर रही है।

हालांकि इसके लिए सड़कों का भी हाल देखना होगा। वजह ये है कि ये बसें लो लेवल बसें होती है। एक बस की कीमत 1.25 करोड़ है। पिछले साल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा सत्र के दौरान खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बस से विधानसभा पहुंचे थे। उनके साथ तब कई मंत्री भी इस सवार होकर विधानसभा पहुंचे थे।
एक घंटा में रिचार्ज 250 किलोमीटर सफर

इलेक्ट्रिक बसें एक घंटा में रिचार्ज हो जाएंगी और बिना रोक-टोक के 250 किलोमीटर तक चल सकती है। इन बसों की सबसे खास बात ये है कि इनका किराया सामान्य बसों से कम होगा। इलेक्ट्रिक बस एक बार चार्ज होने के बाद 6 घंटे तक सफर कर पाएगी।