आजादी के 76वें वर्षगांठ पर परफेक्शन आईएएस द्वारा गुरूकुलम ब्रांच में किया गया झंडात्तोलन

आज आजादी के 76 वीं वर्षगांठ के अवसर पर परफेक्शन आईएएस द्वारा गुरूकुलम ब्रांच में झंडात्तोलन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. सुनिल कुमार ने विधिवत रूप से कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होने झंडात्तोलन के बाद सभा को संबोधित करते हुआ कहा .. . आज के युवाओं में देशप्रेम की भावना को बढ़ाने की जरूरत है।

इसके साथ साथ युवाओं को देशहित में काम करने की जरूरत है, ताकि देश का विकास हो सके,वही इस अवसर पर संस्था के निदेशक चंदन प्रिय सर ने संबोधित करते हुआ कहा कि आजादी का महत्व अमूल्य है।

Flag hoisting by Perfection IAS in Gurukulam branch
परफेक्शन आईएएस द्वारा गुरूकुलम ब्रांच में झंडात्तोलन

विकसित देश की परिकल्पना होगी सफल

जब देश के हर हिस्से के युवा देश के उन्नति के लिये अपना योगदान देंगे तभी देश विकसित और सफल होगा और तब ही स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा जो विकसित देश की परिकल्पना की गई थी। वह सफल होगी।

While addressing the director of the organization, Chandan Priya Sir said that the importance of freedom is invaluable.
संस्था के निदेशक चंदन प्रिय सर ने संबोधित करते हुआ कहा कि आजादी का महत्व अमूल्य

हर नागरिक को समझना चाहिए देश की आजादी का महत्व

On this occasion, the faculty, officers and employees of the institution were present.
इस अवसर पर के संस्था के फैकल्टी, अधिकारी, समेत कर्मचारी मौजूद रहे

इस मौके पर परफेक्शन आईएएस के प्रबंध निदेशक रौशन प्रिय ने कहा की देश की आजादी का महत्व हर नागरिक को समझना चाहिए। आजादी का सही अर्थ ये है कि आपके द्वारा देश के लिये रचनात्मक और सकारात्मक कार्य हो, ताकि देश के हर युवा आर्थिक रूप से स्वतंत्र और आत्मनिर्भर बने, तभी अपना देश विकसित और खुशहाल होगा। इस अवसर पर के संस्था के फैकल्टी, अधिकारी, समेत कर्मचारी मौजूद रहे।

perfection ias bpsc toppers
प्रमोटेड कंटेंट

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *