बिहार में 283 रुपए सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, नया रेट हुआ लागु

खबर थोड़ी राहत देने वाली है। सरकारी तेल एवं गैस कंपनियों ने एलपीजी की कीमतों में संशोधन किया है। कामर्शियल सिलेंडर की कीमत में गिरावट देखने को मिली है।

दरअसल कामर्शियल सिलेंडर की कीमत में 283 रुपये तक की बड़ी राहत दी गयी है। 19.5 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर की कीमत 113.50 रुपये घटाकर 1997.00 रुपये कर दी गयी। आज से पहले तक इसकी कीमत 2110.50 रुपये थी।

283 rupees relief in the price of commercial cylinder
कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 283 रुपये की राहत

47.5 किलो वाले सिलेंडर की कीमतों में भी गिरावट

बिहार एलपीजी वितरक संघ के महासचिव डाक्टर रामनरेश सिन्हा ने जानकारी दी कि 47.5 किलो वाले सिलेंडर की कीमत भी 283.00 रुपये घटा दी गयी है। इस सिलेंडर की कीमत 5269.00 रुपये से घटकर 4986.00 रुपये कर दी गई है।

घरेलु रसोई गैस की कीमतों में राहत नहीं

हालाँकि घरेलु रसोई गैस प्रयोग करने वाले उपभोक्ताओं के लिए कोई राहत की खबर अभी तक नहीं निकल कर आ रही है। घरेलू रसोई गैस की कीमतें यथावत रखी गयी हैं।

14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1151.00, पांच किलो वाले सिलेंडर की कीमत 423.50 रुपये, 10 किलो वाले कंपोजिट सिलेंडर की कीमत 826.50 रुपये पर पहले की तरह ही है।

283 rupees relief in the price of commercial cylinder
घरेलू रसोई गैस की कीमतों में राहत नहीं

नयी दरें एक नवंबर से लागू

कीमतों में संसोधन से होटल, रेस्टोरेंट सहित अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को राहत मिलेगी। घरेलू रसोई गैस में किसी तरह का घटबढ़ नहीं हुआ है। जानकारी के लिए बता दें कि नयी दरें एक नवंबर से लागू हो चुकी हैं।

अक्टूबर माह में भी कामर्शियल सिलेंडर की कीमत को घटाया गया थी। 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 39.50 कम की गयी थी। इसी तरह से 47.5 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 99.00 रुपये कम की गयी थी।

बीते दो महीनो में 203 रुपये की राहत

देखा जाये तो दो माह में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में 203 रुपये की राहत मिल चुकी है। इसी अवधि में 47.5 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में भी 382.00 रुपये की राहत दी गयी है जो अच्छी खबर है ।

जानकारी के लिए बता दें कि रसोई गैस की कीमत अब हर महीने निर्धारित की जाती है। बिहार में घरेलूू गैस सिलेंडर की कीमत देश की राजधानी दिल्‍ली से करीब 50 रुपए अधिक है। देखना होगा कि घरेलु सिलेंडर में राहत की खबर सुनने को मिलेगी।

perfection ias ad
प्रमोटेड कंटेंट

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *