मिस यूनिवर्स हरनाज बोलीं – मैं एक संघर्षरत युवक को डेट करना चाहूंगी, किसी अमीर को नहीं
इस महीने की शुरुआत में इज़राइल के इलियट में आयोजित प्रतियोगिता में हरनाज़ संधू द्वारा मिस यूनिवर्स 2021 का ताज जीतने के बाद हर भारतीय का दिल गर्व से भर गया। हरनाज 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का ताज अपने घर ले आई और खिताब जीतने वाली तीसरी भारतीय बनीं। 1994 में सुष्मिता सेन और 2000 में लारा दत्ता ने खिताब जीता था।हरनाज ने अपनी बॉलीवुड योजनाओं पर बात करते हुये कहा – यह कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि यह अभी शुरू हुआ है।
मुझे लगता है, कि मैं इस बारे में सभी को निश्चित रूप से अपडेट करुँगी क्योंकि अब मैं जो निर्णय लेती हूं वह बहुत बुद्धिमानी भरा और विचारशील होना चाहिये। तो, चिंता न करें और शांत रहें और हरनाज़ आपको अपडेट कर देगी। इंडिया टुडे वेबसाइट के साथ एक विशेष साक्षात्कार में हरनाज़ संधू ने अपनी बॉलीवुड योजनाओं के बारे में बात की और मिस यूनिवर्स ग्रैंड फिनाले स्टेज पर होस्ट स्टीव हार्वे द्वारा पूछे गये बहुत आलोचनात्मक प्रश्न के बारे में भी बात की।

महिला सशक्तिकरण की प्रबल समर्थक
एक सवाल कि अगर हॉलीवुड आपको कैट वुमन का किरदार ऑफर करता है, तो क्या आप इसे करेंगी? इसके जवाब में हरनाज ने कहा- क्यों नहीं? मैं एक ऐसी व्यक्ति हूं जो महिला सशक्तिकरण की प्रबल समर्थक हूँ और यही मेरा दृष्टिकोण है। मेरा एक जुनून अभिनय है और एक ही समय में रूढ़ियों को तोड़ना है कि महिलाएं क्या हैं और क्या हो सकती हैं।

उन्होंने अपने पसंदीदा कलाकारों के बारे में बात करते हुये कहा – मुझे लगता है कि मैं प्रियंका चोपड़ा, लारा दत्ता और सुष्मिता सेन के साथ काम करना चाहूंगी। कल्पना कीजिए कि अगर महिला सशक्तिकरण के बारे में एक फिल्म बनाई जाती है, तो यह कितना मजबूत होगा। उन सभी को एक साथ फिर से इतिहास रचते हुये देखने की कल्पना करें।
View this post on Instagram
संघर्षरत युवा व्यक्ति को करना चाहूंगी डेट
अपने डेट को लेकर पूछे गये एक रोचक सवाल के जवाब में हरनाज बोलीं – मुझे लगता है कि मैं एक संघर्षरत युवा व्यक्ति को डेट करना चाहूंगी। कारण यह है कि मैंने खुद संघर्ष किया और संघर्ष करती रहूंगी। एक व्यक्ति के रूप में मेरा मानना है, कि संघर्ष करना महत्वपूर्ण है और तभी हम अपनी उपलब्धियों को महत्व दे सकते हैं।
कास्टिंग काउच को लेकर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा – सच कहूं तो मुझे नहीं पता कि बॉलीवुड में आने पर किसी व्यक्ति को किस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ता है। हालांकि, यह मेरे ऊपर है कि मैं किस तरह का फैसला लेना चाहती हूं। सच कहूं तो इस सब के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी। आइए इस बड़ी जीत का जश्न मनाने पर ध्यान दें। कल जो कुछ भी होगा, मैं जो भी प्रोजेक्ट साइन करूंगी, मैं यह सुनिश्चित करुँगी कि मेरा परिवार भी उसमें शामिल हो।