north eastern railway will run memu unreserved special passanger train

रेलवे की सौगात: UP-बिहार के इन शहरों के बीच चलाई जाएगी अनरिजर्व पैसंजर ट्रैन, जानिए सबकुछ

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ओर से रेलयात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए बक्‍सर और बनारस के बीच मेमू अनर‍िजर्व स्‍पेशल ट्रेन चलाने का न‍िर्णय ल‍िया है। पूर्वोत्‍तर रेलवे (North Eastern Railway) द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 03649/03650 बक्सर-बनारस-बक्सर मेमू अनारक्षित स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन (Buxar-Banaras-Buxar MEMU Unreserved Special Passenger Train) का संचलन 01 अगस्त से अगले आदेशों तक के ल‍िए क‍िया जा रहा है। इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के संबंध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना है।

ट्रैन का रूट और समय सारणी

ट्रेन संख्‍या 03649 बक्सर-बनारस मेमू अनारक्षित स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन 01 अगस्त से बक्सर से 06.20 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन मार्ग में चौसा से 06.31 बजे, बाराकला से 06.37 बजे, गहमर से 06.45 बजे, करहिया हाल्ट से 06.51 बजे, भदौरा से 06.57 बजे, उसिया खास हाल्ट से 07.03 बजे, दिलदार नगर से 07.12 बजे, दरौली से 07.19 बजे, जमानिया से 07.28 बजे, धीना से 07.41 बजे, सकलडीहा से 07.58 बजे, कुचमन से 08.12 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्य जं. से 08.55 बजे, व्यासनगर से 09.18 बजे, काशी से 09.32 बजे, वाराणसी से 10.00 बजे छूटकर बनारस 10.15 बजे पहुंचेगी।

Decision to run MEMU unreserved special train between Buxar and Banaras
बक्‍सर और बनारस के बीच मेमू अनर‍िजर्व स्‍पेशल ट्रेन चलाने का न‍िर्णय

ट्रेन संख्‍या 03650 बनारस-बक्सर मेमू मेमू अनारक्षित स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन 01 अगस्त से बनारस से 18.05 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन मार्ग में वाराणसी से 19.05 बजे, काशी से 19.30 बजे, व्यासनगर से 19.44 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्य जं. से 20.25 बजे, कुचमन से 20.46 बजे, सकलडीहा से 20.54 बजे, धीना से 20.54 बजे, धीना से 21.07 बजे, जमानिया से 21.18 बजे, दरौली से 21.28 बजे, दिलदार नगर से 21.38 बजे, उसिया खास हाल्ट से 21.43 बजे, भदौरा से 21.48 बजे, करहिया हाल्ट से 21.54 बजे, गहमर से 22.00 बजे, बाराकला से 22.08 बजे, चौसा से 22.15 बजे छूटकर बक्सर 23.05 बजे पहुंचेगी।

समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर को भी मंजूरी

दैनिक यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने ट्रेन संख्या 05505-56 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन परिचालन को भी अपनी मंजूरी दी है। यह ट्रेन एक अगस्त से प्रतिदिन समस्तीपुर से शाम 4. 35 में खुलेगी और शाम के 18.05 मिनट प मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

Samastipur-Muzaffarpur MEMU passenger also approved
समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर को भी मंजूरी

वापसी में गाड़ी संख्या 05506 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल प्रतिदिन मुजफ्फरपुर से शाम 6.25 मिनट पर खुलेगी और रात 7.50 मिनट पर समस्तीपुर पहुंचेगी।

मिथिलांचल के लोगों को होगी सहूलियत

इस ट्रेन के परिचालन से उत्तर बिहार के लोगों को काफी सहूलियत होगी। मिथिलांचल इलाके से काफी संख्या में लोग बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए वाराणसी जाते हैं, ऐसे में अंत्योदय एक्सप्रेस के परिचालन से यात्रियों को राहत मिलेगी।

perfection ias upsc batch
प्रमोटेड कंटेंट

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *