बिहार से दिल्ली समेत कई शहरों के लिए इतने दिनों की वेटिंग, इस दिन से चलेंगी पहले की तरह ट्रेनें
बिहार से दिल्ली समेत कई शहरों के लिए रेल यात्रियों को 25 दिन का इंतजार करना होगा। इसके बाद धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन नियमित हो जाएगा। साहिबगंज-भागलपुर-किऊल रेलखंड के यात्रियों को अभी 25 दिन और परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसलिए कि 28 फरवरी के बाद ट्रेनें पटरी पर लौट पाएंगी। फरक्का एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, गरीब रथ एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस सहित लंबी दूरी की सभी ट्रेनें नियमित रूप से चलने लगेंगी।
कोहरे के कारण दिसंबर 2021 से विक्रमशिला एक्सप्रेस सप्ताह लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन पर लगे ब्रेक की वजह से विक्रमशिला एक्सप्रेस 25 फरवरी 2022 तक सप्ताह में महज पांच दिन ही चलेगी। यह ट्रेन भागलपुर से मंगलवार व गुरुवार और आनंदविहार टर्मिनल से बुधवार व शुक्रवार को नहीं चलेगी। इसके साथ ही गरीब रथ का परिचालन भी सप्ताह में एक दिन रद रखा जाएगा।
पहले बुकिंग कराने वाले यात्रियों को लौटाया पूरा पैसा
गरीब रथ एक्सप्रेस भी इस माह में भागलपुर से गुरुवार को तो आनंद बिहार टर्मिनल से बुधवार को नहीं चलेगी। इसके मालदा टाउन-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस और मालदा टाउन आनंद विहार टर्मिनल अप में 25 फरवरी और डाउन में 26 तारीख तक रद रहेगी।
वहीं ब्रह्मपुत्र 2 मार्च तक नहीं चलेगी। इधर, ट्रेनों के परिचालन रद की घोषणा से पहले टिकट बुकिंग कराने वाले यात्रियों को पूरा पैसा लौटाया गया। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि जिस तिथि में ट्रेनें रद रहेगी उन तिथियों की टिकट बुकिंग नहीं हो रही है।
फरवरी में कबतक और किस ट्रेंन का नहीं होगा परिचालन?
- नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस 14004 एक मार्च तक नहीं चलेगी
- मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस 14003 एक मार्च तक नहीं चलेगी।
- मालदा टाउन-आनंद बिहार टर्मिनल एक्सप्रेस 13429 अप 25 फरवरी तक नहीं चलेगी
- आनंद टर्मिनल-मालदा टाउन एक्सप्रेस 13430 डाउन 26 तारीख तक रद रहेगी
- ट्रेन संख्या 13483 मालदा टाउन-दिल्ली बुधवार व शुक्रवार को मालदा से नहीं चलेगी।
- फरवरी में 09, 11, 16, 18, 23 व 25 तारीख को रद रहेगी।
- ट्रेन संख्या 13484 दिल्ली-मालदा टाउन स्पेशल शुक्रवार और रविवार को नहीं चलेगी। फरवरी में 06, 11, 13, 18, 20, 25 व 27 तारीख को नहीं चलेगी।
- ट्रेन संख्या 13413 मालदा टाउन-दिल्ली सोमवार को नहीं चलेगी। फरवरी में 07, 14, 21 व 28 तारीख को रद रहेगी।
- ट्रेन संख्या 13414 दिल्ली-मालदा बुधवार को नहीं चलेगी। फरवरी में 09, 16, 23 व मार्च में 02 तारीख को दिल्ली से नहीं चलेगी।