Number of general coaches increased in 9 pairs of trains going from Bihar

बिहार से जाने वाली 9 जोड़ी ट्रेनों में जनरल डिब्बों की बढ़ी संख्या, अब बिना रिजर्वेशन करें यात्रा, देखें लिस्ट

भारतीय रेलवे एक लम्बे अंतराल के बाद एक्स्प्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा की इजाजत दे रही है, हालांकि, अभी यह सुविधा सीमित ट्रेनों में ही शुरू की जा रही है। इसी कड़ी में पूर्व-मध्य रेल क्षेत्र में चलने वाली नौ जोड़ी ट्रेनों में साधारण श्रेणी (2एस) की कुछ आरक्षित बोगियों को 20 दिसंबर से अनारक्षित कोच के रूप में चलाने का निर्णय लिया गया है। अब इन ट्रेनों में अनारक्षित डिब्बे लगने के बाद जनरल टिकट पर भी यात्रा हो सकेगी।

Traveling on General Ticket in Express Trains
एक्स्प्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा

20 दिसंबर 2021 से ट्रेनों में नई व्यवस्था के तहत डिब्बों को लगा दिया जाएगा। तो आइये जानते है कौन-कौन सी ट्रेनें हैं, जिनमे ये सुविधा दी जा रही है।

इन ट्रेनों में अनारक्षित कोच चलाने का निर्णय

Decision to run unreserved coaches in trains
ट्रेनों में अनारक्षित कोच चलाने का निर्णय

1. गाड़ी संख्या 13401/02 भागलपुर-दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस: वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 15 है । इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 05 कोच – डी/11 से डी/15 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे।

2. गाड़ी संख्या 13419/20 भागलपुर-मुजफ्फरपुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस: वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 11 है । इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 05 कोच – डी/07 से डी/11 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे।

3. गाड़ी संख्या 15283/84 मनिहारी-जननगर-मनिहारी जानकी एक्सप्रेस: वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 06 है । इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 04 कोच – डी/03 से डी/06 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे।

4. गाड़ी संख्या 15713/14 कटिहार-पटना-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस: वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 12 है । इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 06कोच – डी/07 से डी/12 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे।

5. गाड़ी संख्या 14223/24 राजगीर-वाराणसी-राजगीर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस: वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 07 है । इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 04 कोच – डी/04 से डी/07 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे।

6. गाड़ी संख्या 18631/32 रांची-चोपन-रांची एक्सप्रेस: वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 10 है । इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 05 कोच – डी/06 से डी/10 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे।

7. गाड़ी संख्या 18635/36 रांची-सासाराम-रांची एक्सप्रेस: वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 10 है । इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 05 कोच – डी/06 से डी/10 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे।

8. गाड़ी संख्या 18639/40 आरा-रांची-आरा एक्सप्रेस: वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 05 है । इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 04 कोच – डी/02 से डी/05 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे।

9. गाड़ी संख्या 18625/26 पूर्णिया कोर्ट-हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस: वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 11 है । इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 06 कोच – डी/06 से डी/11 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे।

बता दे कि ट्रेनों को स्‍पेशल के बजाय रेगुलर नंबर के साथ परिचालन शुरू करने के बाद रेलवे की ओर से यह यात्रियों को दूसरी बड़ी राहत है। हालांकि, अलग-अलग कई रेल मंडलों में ऐसी सुविधा पहले ही शुरू कर दिए जाने के कारण यात्रियों में भ्रम की स्थिति है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *