people are selling electricity from solar plants to the government

बिहार के नालंदा में लोग सरकार को बेच रहे सोलर प्लांट से तैयार बिजली, हर महीने 2 लाख की कमाई

बिहार के नालंदा जिले में अब सौर ऊर्जा प्लांट लोगों की कमाई का जरिया बनता जा रहा है। जरूरत की बिजली उपभोग करने के साथ-साथ अतिरिक्त बिजली बेच कर नालंदा के कई लोग प्रतिमाह हजारों रुपये कमा रहे हैं। इस भीषण गर्मी में जहां बिजली सप्लाइ बाधित होने लगी है, ऐसे में नालंदा के सरकारी व निजी भवनों की छतों पर लगे सौर ऊर्जा प्लांट से तैयार बिजली बहुत बड़ी राहत दे रही है। फिलहाल नालंदा जिले में 250 सरकारी भवनों और 132 निजी मकानों की छतों पर लगाये गये सौर ऊर्जा प्लांट से हर दिन 2176 यूनिट बिजली तैयार हो रही है।

इससे प्रतिमाह करीब 3.91 लाख रुपये की बिजली बिल की बचत होती है। इतना ही नहीं, जिले के 120 लोग ऐसे हैं, जो सौर ऊर्जा से उत्पादित बिजली का उपभोग करने के बाद बची करीब 2 लाख रुपये की अतिरिक्त बिजली हर महीने बिजली कंपनी को बेच रहे हैं।

In Nalanda district of Bihar, now the solar power plant is becoming a source of income for the people.
बिहार के नालंदा जिले में अब सौर ऊर्जा प्लांट लोगों की कमाई का जरिया बनता जा रहा

ये सौर ऊर्जा प्लांट जल-जीवन-हरियाली, अक्षय ऊर्जा व स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लगाये गये हैं। इन सौर ऊर्जा प्लांटों पर 22.59 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं। इन प्लांटों से 20 से 25 वर्ष तक बिजली उत्पादन होगा। इसके देखरेख की जिम्मेदारी पांच वर्ष तक ब्रेडा को दी गयी है।

सरकारी भवनों पर सौर ऊर्जा प्लांट लगाने की योजना

सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन कर उसे बेचने की इस आसान प्रक्रिया के प्रति लोगों में तेजी से दिलचस्पी बढ़ रही है। इसी का नतीजा है कि सौर ऊर्जा प्लांट लगाकर अतिरिक्त बिजली विद्युत कंपनी को बेचने के लिए जिले के 48 नये उपभोक्ताओं ने नेट लोडिंग कनेक्शन करवाया है।

plan to install solar power plants on government buildings
सरकारी भवनों पर सौर ऊर्जा प्लांट लगाने की योजना

जबकि 72 सरकारी भवनों पर लगे सौर ऊर्जा प्लांटों से उत्पादित बिजली उपभोग से अधिक होने पर विद्युत कंपनी को देने के लिए नेट लोडिंग कनेक्शन कराया जा रहा है। बिजली बचाने के लिए सरकारी भवनों पर काफी तेजी से सौर ऊर्जा प्लांट लगाये जा रहे हैं। इस वर्ष 293 सरकारी भवनों पर सौर ऊर्जा प्लांट लगाने की योजना है।

सोलर प्लांट से 2176 यूनिट बिजली का उत्पादन

जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंड कार्यालयों, अनुमंडल कार्यालयों, अस्पतालों और चिह्नित स्कूलों के भवनों के आकार के अनुसार सौर ऊर्जा प्लांट लगाये गये हैं। फिलहाल 250 सौर ऊर्जा प्लांटों से बिजली सप्लाइ हो रही है।

2176 units of electricity generation from solar plant
सोलर प्लांट से 2176 यूनिट बिजली का उत्पादन

20 और प्लांट इस माह के अंत तक एक्टिव हो जायेंगे। अधिकतर सौर ऊर्जा प्लांट उपयोग से अधिक बिजली का उत्पादन कर रहे हैं। आम लोगों की भी प्लांट लगाने में रुचि बढ़ी है। वे भी बिजली उत्पादन कर उसे बेच रहे हैं। -राजीव कुमार, कनीय अभियंता, ब्रेडा

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *