Process started for B.Ed admission in Bihar

बीएड एडमिशन के लिए बिहार में प्रक्रिया शुरू, जाने कब से शुरू होगा आवेदन

बिहार के सरकारी एवं गैर सरकारी बीएड कालेजों में नामांकन प्रक्रिया आरंभ करने के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा ने स्टेट नोडल अधिकारी घोषित कर दिए हैं। अब एलएनएमयू की ओर से बीएड कोर्स सत्र 2022-24 में नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

कुलपति प्रो. एसपी सिंह ने बताया कि बीएड कामन इंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) के लिए भौतिकी विभाग के प्रो. अरुण कुमार सिंह एवं मैथिली विभाग के प्रो. अशोक कुमार मेहता को स्टेट नोडल अधिकारी बनाया गया है। दोनों अधिकारी वर्ष 2021 के सीईटी की जिम्मेवारी सफलतापूर्वक निभा चुके हैं।

Enrollment process in government and non-government BEd colleges of Bihar
बिहार के सरकारी एवं गैर सरकारी बीएड कालेजों में नामांकन प्रक्रिया

LNMU विश्वविद्यालय को तीसरी बार मिला जिम्मा

राजभवन की ओर से बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेवारी तीसरी बार ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा को दी गई है। कुलपति प्रो. सिंह ने बताया कि स्टेट नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं।

Lalit Narayan Mithila University Darbhanga is responsible for conducting B.Ed joint entrance examination in Bihar
बिहार में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेवारी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा को

अब दोनों अधिकारी जल्द ही सभी विवि में नोडल अधिकारी बनाने की प्रक्रिया कराएंगे। इसके बाद सभी विवि के नोडल अधिकारियों की बैठक कर दो सप्ताह में बीएड नामांकन के लिए विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा।

बीएड के लिए ये है शैक्षिक योग्यता

इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, न्यनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर इन साइंस / सोशल साइंस / ह्यूमैनिटी या बैचलर इन इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी किए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

इन यूनिवर्सिटी में मिलेगा प्रवेश

Admission will be available in these universities for B.Ed in Bihar
बिहार में बीएड के लिए इन यूनिवर्सिटी में मिलेगा प्रवेश
  • आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी, पटना
  • भूपेंद्र नारायण मंडल यूनिवर्सिटी, मधेपुरा
  • बाबा साहब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी, मुजफ्फरपुर
  • जयप्रकाश यूनिवर्सिटी, छपरा
  • कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत यूनिवर्सिटी, दरभंगा
  • ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी, दरभंगा
  • मगध यूनिवर्सिटी, बोधगया
  • मौलाना मजहरुल हक अरबी व फारसी यूनिवर्सिटी, पटना
  • मुंगेर यूनिवर्सिटी, मुंगेर
  • पटना यूनिवर्सिटी, पटना
  • पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी, पटना
  • पूर्णिया यूनिवर्सिटी, पूर्णिया
  • तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी, भागलपुर
  • वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी, आरा

वर्ष 2021 में 37350 सीटों के लिए आयोजित हुई थी परीक्षा

बीएड सत्र वर्ष 2021-23 में नामांकन के लिए 37,350 सीटों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें दो वर्षीय कोर्स के साथ-साथ संस्कृत विवि से स्नातक करने वाले अभ्यर्थियों के लिए शिक्षाशास्त्री में नामांकन के लिए प्रक्रिया आयोजित की गई थी। 2021 के लिए राज्य के 342 सरकारी एवं गैर सरकारी कालेज निबंधित था।

Examination was held for 37350 seats in the year 2021
वर्ष 2021 में 37350 सीटों के लिए आयोजित हुई थी परीक्षा

इन सीटों के नामांकन के लिए 1 लाख 36 हजार 771 छात्रों ने आनलाइन आवेदन किया था। इसमें 225 आवेदन शिक्षा शास्त्री के लिए आवेदन आए थे। इसके लिए राज्य के 11 शहरों में परीक्षा आयोजित की गई थी। सबसे अधिक पटना जिले से 40 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *